सरकार-संगठन मिलकर काम करें तो विपक्ष की बोलती होगी बन्द : विजय वर्गीय
NULL
चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश, प्रदेश में यदि नेता बेदाग हो तो पार्टी की नैया पार लगाना मुश्किल नहीं होता। उन्होंने संगठन और सत्ता में शामिल जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि यदि वो मिलकर काम करेंगे तो विपक्ष की बोलती बंद हो जाएगी। हरियाणा निवास परिसर में मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों से सरकार के कामकाज पर फीडबैक लेने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे सीधा संवाद स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में नेता बेदाग छवि बनाते हुए लोकहित के कामों को प्राथमिकता देते हैं, उन्हें जनता निरन्तर अपना आशीर्वाद देती है। उन्होंने कहा कि देश मे पूर्व सरकारों के दौरान जैसा वातावरण और कार्यशैली थी, उसे ठीक करते हुए नया वातावरण तैयार करना कठिन काम था। भाजपा ने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता और ईमानदारी से निभाते हुए काफी हद तक कामयाबी हासिल की है। लेकिन दशकों से जमी भ्रष्टाचार की जड़ों को समूल उखाडऩे के लिए हमें अभी और मेहनत करने की जरूरत है। मंत्रीगण के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने जिले में हम माह 24 घंटे का समय बिताने के निर्देश दिए।
ताकि संबंधित जिला के संबंध में अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण किया जा सके तथा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिलाया जा सके। उन्होंने विधायकों को भी प्रत्येक सप्ताह में एक दिन पार्टी कार्यालय में बैठकर संगठन मजबूत करने तथा उनकी परेशानियों का निराकरण करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि हमें अपने कार्यकर्ता को मजबूत बनाने कब लिए काम करना है। कार्यकर्ता सामाजिक, सामूहिक उत्थान के प्रयास करते हैं तो हमें उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम करें।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।
(आहूजा, राजेश)