टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अगर विश्व कप 2019 में बनते है 500 रन, तो ये टीमें होंगी सबसे बड़ी दावेदार

NULL

12:21 AM Jun 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। 481 रन किसी भी पुरुष टीम द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

Advertisement

इंग्लैंड की टीम वनडे इतिहास में पहली बार 500 रन के स्कोर तक पहुंचती नजर आ रही थी लेकिन जरा सी चूक की वजह से वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अविश्वसनीय खेल दिखाते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 37 ओवर्स में 239 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबला 242 रन से गंवाने के साथ ही सीरीज भी हार गई।

आइए उन टीमों पर एक नज़र डालते है जो 2019 विश्वकप में 500 रनों के आंकड़े को छू सकती हैं।

दक्षिण अफ्रीका

वनडे में दक्षिण अफ्रीका 400 के आंकड़े में सबसे ऊपर है। दक्षिण अफ्रीका ने छह मौकों पर ऐसा किया है और आखिरी बार अक्टूबर 2015 में वानखेड़े में भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था। दक्षिण अफ्रीका ही पहली वनडे टीम हैं जिसने 400 स्कोर का भी पीछा किया।

इंग्लैंड

वर्तमान में इंग्लैंड की टीम में विश्व क्रिकेट की सबसे घातक बल्लेबाजी लाइन-अप है। इंग्लैंड ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट में अपना ही 444 रनों का तोड़ कर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बना डाला । ट्रेंट ब्रिज मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 481 रन बनाए।

भारत

वनडे में 400 रनों में भारत दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत वनडे में लगातार 300 रन बना रहा हैं। भारत की टीम में सबसे अनुभवी और खतरनाक बल्लेबाजी लाइनअप है। रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्डिक पांड्य और केएल राहुल की उपस्थिति इसे एक महान वनडे बल्लेबाजी सेटअप बनाती है। भारत का अब तक का सबसे ज्यादा वनडे स्कोर 418/5 है, जो इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Next Article