Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ट्रेंडी Suits की तलाश तो Hina Khan के इन लुक्स से लें Inspiration

हिना खान के समर सूट लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स

11:38 AM Apr 16, 2025 IST | Yashika Jandwani

हिना खान के समर सूट लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स

Advertisement

गर्मी के दिनों में कॉटन फैब्रिक में सूट बहुत ही कंफर्टेबल ऑप्शन होता है।

आप भी हिना खान की तरह लाइट कलर के कुछ सूट अपने वार्डरोब में ऐड कर सकती हैं।

एक्ट्रेस ने इसमें लॉन्ग लेंथ फ्रॉक कुर्ती कैरी की है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग जैकेट वियर की है।

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी की है, जिसे आप भी आइडिया ले सकती हैं।

खास ओकेजन पर स्टाइलिंग के लिए अगर आप आरामदायक पहनना चाहती हैं,

तो आप एक्ट्रेस की तरह नेक डिजाइन वाला लाइट वेट काफ्तान सूट कैरी कर सकती हैं।

गर्मियों में येलो सूट काफी खिलकर नज़र आता है, इसमें कुर्ती पर फ्लोरल प्रिंट किया गया है, जिसपर रेशम की एम्ब्रॉयडरी की गई है।

इसके साथ ही सूट पर स्टोन वर्क किया गया है, जिसे एक्ट्रेस ने स्ट्रिप प्रिंट दुपट्टे संग पेयर किया है, जो समर सीजन में अच्छी चॉइस हो सकती है।

हिना खान समर सूट लुक्सइसमें एक्ट्रेस ने लॉन्ग अनारकली सूट कैरी किया है, जिसे एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टे के साथ कंप्लीट किया है।

आप भी एक्ट्रेस के इस सूट लुक से अपनी स्टाइलिंग में एलिगेंस ऐड कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article