टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हाथों पर इन निशनों का होना करता है अमीर इंसान बनने की और इशारा

आजकल के समय में अमीर बनना कौन नहीं चाहता है,मगर यह इच्छा भी व्यक्ति की तभी पूरी होती है जब वह ऊपर से अपने भाग्य में धन लेकर आया हो।

12:58 PM Dec 02, 2019 IST | Desk Team

आजकल के समय में अमीर बनना कौन नहीं चाहता है,मगर यह इच्छा भी व्यक्ति की तभी पूरी होती है जब वह ऊपर से अपने भाग्य में धन लेकर आया हो।

आजकल के समय में अमीर बनना कौन नहीं चाहता है,मगर यह इच्छा भी व्यक्ति की तभी पूरी होती है जब वह ऊपर से अपने भाग्य में धन लेकर आया हो। यदि आपके नसीब में धन है तो फिर कैसे भी अपनी ख्वाहिशें पूरी कर सकते हैं साथ ही इसमें आपका किस्मत भी आपका पूरा साथ देती है। क्योंकि कुदरत आपको वो हर एक चीज देना चाहती है जिसे आप अपने पूर्व कर्मों से उस चीज को पाने के हकदार होते हैं। 
Advertisement
अब भले ही जन्मपत्री हो या हस्तरेखा सभी कुदरत के  उन्हीं फैसलों को बयां करते हैं। इसलिए यदि आपको भी अपनी हथेली में कुछ इस तरह के निशान दिखाई देते हैं तो यकीनन आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि यह किसी का भी फैसला नहीं है बल्कि कुदरता फैसला है। 
1.कलश का निशान
हथेली पर कलश का निशान होना धनवृद्धि योग कहलाता है। जिस भी व्यक्ति की हथेली पर यह योग बनता है उनके धन में हमेशा बढ़ोत्तरी होती रहती है। क्योंकि ऐसे लोगों के पास जमा पंूजी भी अच्छी होती है। 
2.गुरू पर्वत
अगर हथेली पर गुरू पर्वत ऊंचा हो और गुरू पर्वत पर जीवन रेखा से निकलकर एक रेखा पहुंच रही हो और चंद्र पर्वत से निकलकर एक रेखा बुध पर्वत पर जाए जो सूर्य पर्वत पर पहुंचने वाली रेखा से मिलती हो तब एक अच्छा धन योग बनता है जिसे भास्कर योग भी कहा जाता है। कहा जाता है कि ऐस व्यक्ति काफी ज्यादा गुणी और ज्ञानी होते हैं। यह अपनी कला के दम पर कई माध्यमों से पैसा कमाते हैं। 
3.शनि पर्वत चक्र
हथेली पर शनि पर्वत चक्र के निशान के  होने का मतबल व्यक्ति का भाग्यशाली होने की तरफ इशारा करता है। इसे चक्र योग भी कहते हैं। ऐसी व्यक्ति बहुत धनवान होते हैं। 
4.सूर्य और गुरू पर्वत
हथेली पर सूर्य और गुरू पर्वत का उठा हुआ होना और बीच में हथेली का गहरा होना इसका मतलब यह हुआ आपकी हथेली में शुभ कर्तरी योग बना हुआ है। आप कई स्त्रोतों से धन कमा सकते हैं। 
5.वृक्ष का निशान
हथेली पर वृक्ष जैसा निशान होना कल्पवृक्ष योग बनाता है। इस योग वाले इंसान के पास खूब सारा पैसा,घर,वाहन और अच्छा बैंक बैलेंस होता है। ऐसे लोग दान करने में सबसे आगे होते हैं।
Advertisement
Next Article