For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IIT JAM 2026 ka Registration kaise kare, जानें पूरा प्रोसेस

05:44 PM Jul 30, 2025 IST | Amit Kumar
iit jam 2026 ka registration kaise kare  जानें पूरा प्रोसेस
IIT JAM 2026 ka Registration

IIT JAM 2026 ka Registration kaise kare: IIT बॉम्बे ने मास्टर्स डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2026 की घोषणा कर दी है। इस बार परीक्षा का आयोजन भी IIT बॉम्बे ही करेगा। साथ ही एक नई आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है, jam2026.iitb.ac.in। इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2025 तय की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। डाक या किसी अन्य तरीके से भेजे गए फॉर्म अमान्य माने जाएंगे।

कैसे करें IIT JAM 2026 के लिए आवेदन?

IIT JAM 2026 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले jam2026.iitb.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर “JAM 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य जरूरी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए एप्लीकेशन की कॉपी सेव कर लें।
 IIT JAM 2026
IIT JAM 2026

IIT JAM 2026 Exam Date

नोटिफिकेशन के अनुसार, JAM 2026 की परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जा सकती है। परीक्षा से जुड़ा एडमिट कार्ड 5 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च 2026 को घोषित किया जा सकता है।

IIT JAM 2026: किन कोर्सों में होता है एडमिशन?

JAM के जरिए छात्र निम्नलिखित प्रोग्रामों में दाखिला ले सकते हैं:

  • संयुक्त MSc-PhD प्रोग्राम
  • MSc-PhD डुअल डिग्री कोर्स
  • अन्य PG साइंस कोर्स जो IITs व अन्य संस्थान ऑफर करते हैं
  • यह परीक्षा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है और इसमें हजारों छात्र भाग लेते हैं।

 IIT JAM 2026

IIT JAM 2026: कहां-कहां हो सकता है एडमिशन?

JAM का स्कोर न केवल IITs, बल्कि कई अन्य प्रमुख संस्थानों में भी मान्य होता है, जैसे:

  • IISc बेंगलुरु
  • IISERs (भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान)
  • IIPE (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी)
  • JNCASR (जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च)
  • इन संस्थानों में JAM स्कोर के आधार पर मास्टर्स और रिसर्च प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है।

महत्वपूर्ण बात

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि आवेदन करते समय कोई गलती न हो।

Jnvst 2026 Me Admission Kaise Le? जानें पूरा प्रॉसेस

Jnvst 2026 Admission Last Date

पहले यह तिथि 29 जुलाई 2025 थी, लेकिन अब छात्र 13 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जो माता-पिता अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं, वे navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jnvst 2026 Admission: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जरूरी शर्तें

  • नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिला पाने के लिए छात्रों को कुछ पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे:
  • छात्र उसी जिले के नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकता है, जहां वह वर्तमान में निवास करता है।
  • कक्षा 3, 4 और 5 की पढ़ाई सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से की होनी चाहिए।
  • इन तीनों कक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करना अनिवार्य है।

Jnvst 2026 Admission: ग्रामीण और शहरी कोटा से जुड़ी जानकारी

नवोदय विद्यालयों में 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। यह कोटा उन्हीं छात्रों के लिए है जिन्होंने कक्षा 3 से 5 तक की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से की हो। वहीं जिन्होंने शहरी स्कूलों से पढ़ाई की है, उन्हें शहरी छात्र माना जाएगा और वे ग्रामीण कोटे के अंतर्गत नहीं आएंगे। बाकी 25% सीटों पर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×