Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भाजपा से गठबंधन पर चर्चा के लिए अन्नाद्रमुक की आज अहम बैठक, बड़ी खबर निकलकर आ सकती है सामने

11:49 AM Sep 25, 2023 IST | Rakesh Kumar

IDMK के पदाधिकारियों की सोमवार को चेन्नई में पार्टी मुख्यालय में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के साथ आगे के गठबंधन पर चर्चा होगी। बैठक में पार्टी के जिला सचिव, निर्वाचित पदाधिकारी, सांसद और विधायक शामिल होंगे, जिसमें भाजपा से संबंध रखने पर पार्टी के फायदे और नुकसान पर विस्तृत चर्चा होगी।

18 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा

IDMK के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डी. जयकुमार ने 18 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि पार्टी का बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं है और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा बाद में की जाएगी। अन्नाद्रमुक के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि जिला सचिवों सहित पार्टी पदाधिकारियों के एक बड़े समूह की राय है कि भाजपा के साथ गठबंधन से पार्टी को फायदे से ज्यादा नुकसान होगा।

द्रविड़ पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन हो सकता है 

IDMK के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी मुख्य रूप से एक द्रविड़ पार्टी है और भाजपा के साथ हमारे गठबंधन के कारण कई मुद्दों पर हम खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में एक मजबूत मुस्लिम वोट बैंक है और भाजपा के साथ गठबंधन से उस समुदाय से एक भी वोट नहीं मिलेगा। इसके साथ ही हमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के अहंकार का भी सामना करना पड़ेगा। पार्टी नेता और कार्यकर्ता इन घटनाक्रमों से तंग आ चुके हैं और आज की बैठक में कई लोग अपनी नापसंदगी जाहिर करेंगे। इस मामले पर 'अन्ना को निर्णय लेने दीजिए। आने वाले दिनों में तमिलनाडु में रणनीति तैयार करने के लिए एआईएडीएमके पदाधिकारियों की बैठक काफी अहम होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article