Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बचपन में लोगों से मिलते थे ताने, फिर किया कुछ ऐसा कि अब अपनी खूबसूरती से कमाती है महीने के 30 लाख रुपये

10:22 AM Sep 29, 2023 IST | Khushboo Sharma

एक महिला जो बचपन में सोचती थी कि वह बेहद बदसूरत है, अब अपनी सुंदरता की बदौलत 30 लाख रुपये हर महीने कमाती है। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है। उन्होंने बताया कि कैसे पहले लोग उन्हें ताने देते थे और उनका मजाक उड़ाते थे। वे इस बात पर उसकी बुराई करते थे कि वह कितनी अजीब दिखती है। हालाँकि, जब उसने अपनी सुंदरता को पहचाना तो सब कुछ बदल गया। उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक्स की बदौलत बहुत सारा पैसा कमा लिया और अब वो बहुत अमीर है।

कैसे अमीर बनी एप्रिल ओपल?

Advertisement

18 साल की एप्रिल ओपल (April Opal) ने एक बयान में कहा, "जब मैं स्टेम सेल रिसर्च पर काम करने के लिए कैम्ब्रिज जा रही थी तो पैसे की सख्त जरूरत थी।" तब आय का कोई साधन नहीं था। फिर, ओनलीफैन्स के लिए लुसी बैंक्स की तस्वीरें देखने के बाद मेरे मन में एक आईडिया आया। तब मुझे अपनी खूबसूरती का एहसास हुआ। फिर पैसे कमाने के लिए मैंने ग्लैमरस तस्वीरें बेचना शुरू कर दिया। आज उनकी वजह से मैं 30,000 पाउंड मतलब कि 30 लाख रुपये महीने तक कमा लेती हूँ।

बताया अपनी कमाई का साधन

 युवा ओनलीफैन्स मॉडल के अनुसार, उन्हें शुरू में लगा कि यह अजीब है। लेकिन अब वह इससे अपना गुजारा करती है। जब मैंने अपना मेकअप अलग तरीके से करना सीख लिया और अधिक ग्लैमरस लुक डेवेलप किया तो मेरे लुक में सुधार हुआ। मेरे लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी। इतना ही नहीं बल्कि मैंने किसी दवाई का भी इस्तेमाल नहीं किया है। एप्रिल ने बताया कि हाल ही में एक अमीर आदमी ने उसकी तस्वीरें देखने के बाद उससे शादी करने का प्रपोसल उनके आगे रखा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे लोग आपको कैसे देखते हैं, जरुरी यह है कि आप स्वयं को किस प्रकार देखते हैं।

एप्र‍िल की लक्ज़री लाइफस्टाइल

अभी एप्र‍िल के पास इतने पैसे है और वो इतनी अमीर है कि वह एक बेहतर और लक्ज़री लाइफस्टाइल जीती है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही पूरे एशिया की यात्रा की। कई इवेंट्स में उन्होंने पार्टिसिपेट किया और बाद में उनकी तस्वीरें शेयर की जिससे उनकी अच्छी भली इनकम हो गई है। एप्र‍िल के अनुसार, लुसी बैंक्स ने ऐसी ही कुछ फोटोज के जरिए दस लाख डॉलर से अधिक की कमाई की।

Advertisement
Next Article