Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डीएसए प्रीमियर लीग में तरुण संघा और रॉयल रेंजर्स का मुकाबला 3-3 पर समाप्त

डीएसए प्रीमियर लीग में वाटिका एफसी ने इंडियन एयर फ़ोर्स को 2-0 से हराया

07:29 AM Feb 13, 2025 IST | Anjali Maikhuri

डीएसए प्रीमियर लीग में वाटिका एफसी ने इंडियन एयर फ़ोर्स को 2-0 से हराया

डीएसए प्रीमियर लीग की सबसे संतुलित औऱ भरोसे की टीमों में शामिल रॉयल रेंजर्स को आज यहां नेहरु स्टेडियम परिसर में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में तरुण संघा एफसी ने 3-3 की बराबरी पर रोक कर ना सिर्फ महत्वपूर्ण अंक छीना अपितु रेंजर्स क़े ख़िताबी जीत की सम्भावना को भी आघात पहुंचाया है l

रॉयल रेंजर्स क़े लिए बिजॉय गोसाईं, यमन सिंह औऱ डेविड मोटला ने जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम क़े लिए प्लेयर ऑफ द मैच आनंद कुमार, साकिर औऱ मांगली ने गोल जमाए l दिन क़े दूसरे मुकाबले में वाटिका एफसी ने लीग की कमजोर टीमों में शुमार इंडियन एयर फ़ोर्स को 2-0 से हरा कर पूरे तीन अंक जुटा लिए l बलराज औऱ विपुल ने एक-एक गोल किया l पंकज नेगी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए l

Advertisement

पहले मैच की खास बात यह रही कि तरुण संघॉ ने रॉयल रेंजर्स को ज़मने से पहले ही दो बड़े सदमे दे डाले औऱ आनंद व साकिर क़े गोलों से मजबूत बढ़त बना ली l स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल रेंजर्स ने जल्दी ही पकड़ बना ली औऱ हिसाब चुकता कर दिखाया लेकिन लम्बी सीटी से पांच मिनट पहले मांगली ने गोल जमा कर रॉयल रेंजर्स को अंक बांटने पर विवश कर दिया l

डीपीएल क़े पहले संस्करण की विजेता वाटिका का ग्राफ मैच दर मैच गिर रहा है लेकिन आज उसने इंडियन एयर फ़ोर्स को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित कर लिए l बलराज सिंह औऱ विपुल सिंह ने गोल जमाए l रॉयल रेंजर्स ने 16 मैचों में 29, तरुण संघा ने 19 मैचों में 23, वाटिका ने 18 मैचों में 22 औऱ एयर फ़ोर्स ने 19 मैच खेल कर 16 अंक बनाए हैं।

Advertisement
Next Article