टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हरियाणा के चार जिलों में दस रूपये में खाना योजना शुरू

NULL

07:15 PM Feb 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने‘अंत्योदय आहार योजना’के तहत राज्य के चार जिलों फरीदाबाद, गुरूग्राम, हिसार और यमुनानगर में आज चार ऐसी कैंटीन की शुरूआत जहां गरीब और जरूरतमंद लोगों को मात्र दस रूपये में स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की शुरूआत करते हुये कहा कि इन कैंटीनों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और अन्य सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक हर रोज दस रूपये में खाना मिलेगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजन के 730 ग्राम के प्रत्येक पैकेट में चार चपाती, चावल, दाल, सब्जी, दही या रायता, हरी चटनी और गुड़ होगा। हालांकि भोजन की लागत 20 रुपये है लेकिन इसमें से दस रूपये श्रम विभाग वहन करेगा। उन्होंने कहा इस योजना का प्रसार बाद में चरणबद्ध तरीके से अन्य जिलों में भी किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी, श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव डॉ महावीर सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Next Article