भारत में इस शहर के पास है टेस्टी समोसा मिलने का खिताब!
भारत में इस शहर के पास है टेस्टी समोसा मिलने का खिताब!

समोसा कई भारतीयों की पसंद है। प्रत्येक शहर में ये आपको मिल जाएगा

लेकिन कई शहर दावा करते हैं कि उनके यहां सबसे टेस्टी समोसा मिलता है

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के समोसा विवाद ने इस चर्चा को थोड़ा सा और रोमांचक बना दिया है

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समोसा पार्टी का आयोजन किया था

लेकिन पार्टी में समोसे के खर्च और गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया

इस विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया और विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर ताने बाजी शुरू कर दी

पर स्वाद के बारे में बात करें तो दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों के समोसे बहुत ज्यादा ही फेमस है

दिल्ली के चांदनी चौक में मिलने वाले समोसे का टेस्ट अद्वितीय होता है

इसके अलावा लखनऊ के टुंडे कबाबी के समोसे काफी ज्यादा प्रसिद्ध है

इसके अलावा मुंबई के जुहू बीच पर मिलने वाले समोसे का स्वाद काफी अच्छा होता है

Join Channel