W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिर्फ एक हफ्ते में ही ‘Drishyam 2’ की 100 करोड़ क्लब में हुई एंट्री, मात्र 60 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म

अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और रिलीज के बाद सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई को पार कर दिया है। बता दें कि ये फिल्म करीब 60 के बजट में बनी थी और मात्र सात दिनों में ही इस फिल्म ने अपने बजट का लगभग दोगुना प्रॉफिट कमा लिया है।

03:43 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team

अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और रिलीज के बाद सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई को पार कर दिया है। बता दें कि ये फिल्म करीब 60 के बजट में बनी थी और मात्र सात दिनों में ही इस फिल्म ने अपने बजट का लगभग दोगुना प्रॉफिट कमा लिया है।

सिर्फ एक हफ्ते में ही ‘drishyam 2’ की 100 करोड़ क्लब में हुई एंट्री  मात्र 60 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
Advertisement

बॉलीवुड
इंडस्ट्री में बीते कई समय से रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल
नहीं दिखा पा रही है। अगर यूं कहे कि ये साल बॉलीवुड के लिए काफी फीका रहा है, तो
ये कहना गलता नहीं होगा, लेकिन 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन
स्टारर दृश्यम 2 ने इन तमाम
बातों को गलत साबित कर दिखाया। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ
है और इस मूवी ने अभी से 100 करोड़ के क्लब
में अपनी जगह बना ली है।

Drishyam 2 movie review: Ajay Devgn, Tabu film lands home its lesson a  second time | Entertainment News,The Indian Express

इस फिल्म का लोग
लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों से जबरजस्त
रिस्पॉन्स मिला, इसलिए तो सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई को पार कर दिया है। बता दें कि
ये फिल्म करीब 60 करोड़  के बजट में बनी है और मात्र सात दिनों में ही इस फिल्म ने अपने
बजट का लगभग दोगुना प्रॉफिट कमा लिया है, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स के साथ साथ
फिल्म की कास्ट भी काफी खुश होंगे।


दरअसल, हाल ही
में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘दृश्यम 2’ का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। तरण
लिखते है,‘दृश्यम2 नॉट आउट है। पहले हफ्ते में फिल्म ने सॉलिड
स्कोर बनाया है। अब दूसरे हफ्ते पर सभी की निगाहें हैं। शुक्रवार15.38 करोड़, शनिवार21.59 करोड़, रविवार27.17 करोड़, सोमवार 11.87
करोड़, मंगलवार10.48 करोड़, बुधवार9.55 करोड़, गुरुवार 8.62
करोड़। कुल104.66 करोड़।‘

Drishyam 2 Box Office Day 4: All Set To Be A Big Money Spinner Bollywood  Was Waiting For

अभिषेक पाठक के निर्देशन  में बनी इस फिल्म
में अजय देवगन, श्रेया सरन, तब्बू, अक्षय खन्ना, रजत कपूर, इशिता दत्ता जैसे कई कलाकार है। ये फिल्म लगातार ब़ॉक्स
ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। सातवें दिन मूवी ने 100 करोड़ का
आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है।

Ajay Devgn Starrer Bhola Teaser Likey Released With Varun Dhawan Bhediya |  Bhediya के साथ रिलीज होगा 'भोला' का टीजर, अजय देवगन की ये फिल्म 3D में देगी  सिनेमाघरों में दस्तक!

अगर इसी तरह से
चीजें रही तो, हो सकता है कि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर
लें। हालांकि 25 नवंबर को वरूण धवन और कृति सेनन स्टारर भेड़िया रिलीज होने के
बाद दृश्यम 2 की कमाई पर इसका
असर पड़ सकता है। अजय देवगन के वर्कफ्रेंट की बात करें तो, उनकी अपकमिंग फिल्म भोला का टीजर रिलीज
हो गया है, जिसमें उनका दमदार लुक देखने को मिल रहा है। दृश्यम 2 की सक्सेस के
बाद अब हर किसी की नजरें उनकी इस फिल्म पर टिकी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×