Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हमारे राज में बहन बेटीयां सुरक्षित, CM योगी ने छांगुर बाबा को दी चेतावनी

03:04 PM Jul 09, 2025 IST | Aishwarya Raj
हमारे राज में बहन बेटीयां सुरक्षित, CM योगी ने छांगुर बाबा को दी चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर धर्मांतरण मामले में बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा की राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर सख्त कार्यवाई होगी और किसी को नही बक्षा जाएगा। उन्होने आगे कहा की पुलिस ने अपराधी को गिरफ्त में ले लिया है और प्रशासन ऐसे अराजक त्वतवों को कड़ी सजा देगा। सीएम योगी ने महिलाओं और बेटीयों को सुरक्षा का आशवासन भी दिया और कहा की हमारी सरकार में बहन बेटीयां सुरक्षित हैं। बलरामपुर धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी छांगुर बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाबा पर आरोप है की वो धर्मपरिवर्तन का रैकेट चला रहै थे। रैकेट में कथित तौर पर दुसरे धर्म की महिलाओं को निशाना बनाया जाता था।

प्रकरण पर सख्त रुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि “ऐसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी और उससे जुड़े सभी लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी और कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।” उन्होंने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि राज्य सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इस तरह की घटनाएं किसी भी कीमत पर नहीं दोहराई जाएंगी।

सिर्फ एक गिरोह नहीं

जानकारों का मानना है कि यह सिर्फ एक गिरोह नहीं, बल्कि देश विरोधी मानसिकता से प्रेरित एक बड़ा नेटवर्क है, जो भारत की सामाजिक संरचना को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। अब एटीएस की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह की विदेशों में किन-किन संस्थाओं से फंडिंग होती थी और इनके पीछे कौन-से बड़े चेहरे हैं।

इस पूरे मामले ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में धर्मांतरण के तरीकों और उनके पीछे के एजेंडे पर बहस छेड़ दी है। राजनीतिक गलियारों से लेकर सामाजिक मंचों तक लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे रैकेट पर राष्ट्रीय स्तर पर कठोर कानून बनाए जाएं ताकि किसी भी युवती या युवक को झांसे में लेकर धर्मांतरण के लिए मजबूर न किया जा सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article