टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भर्ती घोटाले में इनेलो ने हरियाणा सरकार को घेरा

NULL

02:14 PM Apr 11, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : एचएसएससी भर्ती मामले में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम मनोहर लाल से मांग की कि वे तुरंत कमीशन को भंगकर चेयरमैन भारत भूषण भारती का इस्तीफा लें और उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाएं। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचारियों पर सरंक्षण का आरोप भी लगाया। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की भी मांग की। मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित इनेलो मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में अभय ने कहा पिहोवा नगर पालिका में चेयरमैन की नियुक्ति के लिए भारती के बेटे ने 50 लाख रुपए लिए थे।

Advertisement

इसकी वीडियो भी वे खुद विधानसभा में सीएम को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन इसमें भी आज तक कुछ नहीं हुआ। अभय ने कहा मानेसर भूमि घोटाले में सीबीआई का फैसला आने के बाद खुद सीएम ने विधानसभा में रोहतक के उदार गगन भूमि मामले और सोनीपत के भी एक अन्य भूमि घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान विधानसभा में किया था। लेकिन आज तक ये जांच भी सीबीआई को नहीं सौंपी गई। विपक्ष के नेता ने कहा, रोहतक का भूमि घोटाला भी मानेसर भूमि घोटाले जैसा ही है लेकिन सीएम इस मामले में शामिल लोगों को बचा रहे हैं।

राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा का नाम लेते हुए अभय ने कहा, चंद्रा के भाई लक्ष्मी गोयल उदान गगन कंपनी के मालिक हैं। इसीलिए सरकार ने अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बजाय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस (सेवानिवृत्त) मदान को सौंपी है। अभय ने कहा, जस्टिस मदान इनेलो कार्यकाल में 2002 से मार्च-2005 तक एलआर रहे। इसके बाद वे हुड्डा सरकार में भी एलआर रहे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(आहूजा, राजेश)

Advertisement
Next Article