टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सोहना में गला काटकर महिला की हत्या

NULL

02:39 PM Apr 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

सोहना : सोहना शहर के वार्ड-तेरह के ग्वार मोहल्ला में सोमवार को किसी ने घर में घुसकर एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारा भागने में कामयाब रहा है। महिला अपने परिवार के साथ 4 महीने पहले ही इस मोहल्ले के भरत सिंह के मकान में बतौर किराएदार रहने आई थी। दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की घर के भीतर घुसकर गला रेतकर की गई हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है और घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम जमा है। लोग यह नही समझ पा रहे है कि इस गरीब व बुजुर्ग महिला की हत्या किसने और किन कारणों से की है और इस बुजुर्ग महिला की हत्या से हत्यारे को क्या लाभ हो सकता है?

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिम्मन पुत्र हजारीलाल जाति डकौत ब्राहाण मूल निवासी रेवाड़ी करीब 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ शहर सोहना में रह रहा है और एक टेलर की दुकान पर कपड़ों की सिलाई का काम करता है। परिवार में उसकी पत्नी 55 वर्षीय कृष्णा देवी और पुत्र विक्की व उसकी धर्मपत्नी इकटठा रहते थे और 4 महीने पहले ही यह परिवार शहर में दूसरी जगह से मकान खाली करके ग्वार मोहल्ला में भरत सिंह के मकान में बतौर किराएदार रह रहा था। बताया गया है कि चिम्मन रोजाना की तरह टेलर की दुकान पर काम करने चला गया जबकि चिम्मन का पुत्र विक्की और उसकी धर्मपत्नी दोनों किसी कार्य से घर से बाहर थे। पीछे से घर पर चिम्मन की धर्मपत्नी घर पर अकेली थी। कृष्णा देवी ही रोजाना चिम्मन को दुकान पर 11 बजे भोजन देकर आती थी लेकिन आज जब कृष्णा देवी दुकान पर 11 बजे तक भोजन देने नही आई तो चिम्मन ने भोजन दुकान पर भिजवाने के लिए कृष्णा देवी को फोन मिलाया लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद कृष्णा देवी ने फोन नही उठाया।

तब चिम्मन दुकान से घर आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। भीतर पहुंचने पर आंगन में आते ही सामने के हालात देख उसकी चीख निकल गई। उसकी आंखों के सामने कृष्णा देवी जमीन पर पड़ी थी और उसका गला कटा पड़ा था। कृष्णा देवी का ब्लाउज आदि कपड़े स्नानगृह में टंगे मिले है। जिससे ऐसा जाहिर होता है कि कृष्णा देवी की स्नान के लिए जाते अथवा स्नान करके बाहर निकलते वक्त हत्यारे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है और कृष्णा देवी की हत्या करने के बाद हत्यारा घर के दरवाजे खुले छोड़ घर से बाहर भाग निकलने में कामयाब रहा है। घर के आंगन में कृष्णा को मरी हालत में पड़े देख चिम्मन ने शोर मचाया। लोग इकटठा हो गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या किए जाने की वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया तो लोग खौफजदा हो गए।

शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार, एडीशनल दरोगा ताराचंद शर्मा, सीआईए पुलिस, एसीपी, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ टीम, फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ते मौके पर पहुंच गए है। पुलिस मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक छोटी मूसली और एक चाकू कब्जा पुलिस में लिया है तथा मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है। शहर में चंहु ओर बुजुर्ग महिला के दिनदहाड़े गला रेतकर की गई हत्या हर गली, मोहल्ले और चौराहे पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग यह नही समझ पा रहे है कि बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी की हत्या से किसी को क्या लाभ हो सकता है? शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार का कहना है कि पुलिस कृष्णा हत्याकांड की हर दृष्टिकोण से गहराई से जांच-पड़ताल में लगी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पुलिस चिम्मन के बयान ले रही है।

हत्यारा चाहे कितना ही तेज-तर्रार क्यो ना हो, कानून की नजर से ज्यादा दिन बच नही पाएगा। जांच के दौरान सामने आया है कि कृष्णा की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने चालाकी दिखाते हुए घटनास्थल से सबूत मिटाने के प्रयास किए है लेकिन पुलिस जल्द ही हत्यारे की पहचान कर उसे गिरफ्तार करेगी। पुलिस ने मृतक महिला कृष्णा देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि कृष्णा देवी के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया जाएगा और जिसने भी कृष्णा देवी की हत्या को वारदात को अंजाम दिया है और मौके से साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया है, वह ज्यादा दिन पुलिस की नजरों और आंखों से नही बच पाएगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– उमेश गुप्ता

Advertisement
Next Article