Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Harry Potter' के अवतार में सुपरक्यूट लग रहे भारती और हर्ष के 'गोला', बेटे की मासूमियत बना रही लोगों को दिवाना

भारती ने बेटे गोला के फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गोला ने इस फोटोशूट के लिए मशहुर कैरेक्टर हैरी पॉटर का लुक लिया हुआ है। लक्ष्य की क्यूटनेस ने लोगों को उनका दिवाना बना दिया है ।

02:38 PM Jul 17, 2022 IST | Desk Team

भारती ने बेटे गोला के फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गोला ने इस फोटोशूट के लिए मशहुर कैरेक्टर हैरी पॉटर का लुक लिया हुआ है। लक्ष्य की क्यूटनेस ने लोगों को उनका दिवाना बना दिया है ।

मशहूर कॉमेडियन भारती
सिंह और स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिंबाचिया इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और प्यारे कपल
में से एक है। कुछ समय पहले भारती ने एक प्यारे से बच्चे लक्ष्य को जन्म दिया था जिसकी
पहली झलक हाल ही में लोगों के सामने आई है। भारती और हर्ष के बेटे लक्ष्य का चेहरा पहली
बार लोगों को देखने को मिला। जबसे से लक्ष्य की तस्वीरें सामने आई है, तबसे लोग
लक्ष्य की क्यूटनेस की खूब तारीफ कर रहे है।

Advertisement

भारती के क्यूट
बेटे लक्ष्य पर फैंस जी भर के अपना प्यार लुटा रहे है । लक्ष्य के क्यूटनेस और भोलेपन
का हर कोई मुरीद हो रहा है । तस्वीरों में लक्ष्य जो प्यारी प्यारी हरकतें कर रहे
है उन पर से लोगों की नजरें हटना मुश्किल हो गया है। हाल ही में भारती और हर्ष
के बेटे की पहली झलक सामने आई थी और अब भारती और हर्ष ने अपने बेटे का फोटोशूट
करवाया है , जिसमें उनके बेटे सुपरक्यूट लग रहे है।

भारती ने बेटे गोला
के फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गोला ने इस फोटोशूट के लिए
मशहुर कैरेक्टर हैरी पॉटर का लुक लिया हुआ है। तस्वीरों में लक्ष्य ब्राउन कलर की
टोपी
, ब्लैक राउंड फ्रेम का चश्मा और हाथ में छड़ी लिए सो रहे हैं
। लक्ष्य की क्यूटनेस ने लोगों को उनका दिवाना बना दिया है । हैरी पॉटर के इस अवतार
में लक्ष्य उर्फ गोला सुपरक्यूट लग रहे हैं। लक्ष्य की इन तस्वीरों से नजरें हटाना
काफी मुश्किल है । गोला का मासूम सा चेहरा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है । 

 

भारती और हर्ष के
क्यूट बेटे पर फैंस तो जमकर अपना प्यार लुटा ही रहे है । इसके साथ ही तमाम सेलेब्स
भी गोला पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे है । मशहूर टीवी एक्टर अली
गोनी लिखते है
,‘माशाल्लाह, अल्लाह बुरी नजर से बचाए’ , तो वहीं गौरव गेरा ने लिखा, ‘क्यूटी’ । साथ ही वरूण सूद ने गोला को एडोरेबल कह दिया। नन्हे लक्ष्य की फोटोज को कई लोग लाइक कर चुके है
और अभी भी यह सिलसिला जारी है । गोला की मासूमियत ने हर किसी को उनका दिवना बना
दिया है।

 

 3 दिसंबर 2017
 को हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने सात फेरे लिए
थे ।
 भारती और हर्ष के घर हाल
ही में बेटे लक्ष्य
  का जन्म हुआ है , जिसे प्यार से दोनों गोला बुलाते है । गोला
ने इस क्यूट कपल की खुशियों को और भी बढ़ा दिया है और जबसे लक्ष्य की पहली झलक
लोगों को देखने को मिली है , तबसे हर तरफ बस लक्ष्य की ही बातें हो रही है ।

Advertisement
Next Article