W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिग बॉस के घर में दिखा घरवालों के पेरेंट्स की घमासान,सुम्बुल के पिता पर जमकर उठे सवाल

बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी धमाकेदार देखने को मिल रहा हैं। आए दिन शो में कोई न कोई नए कंट्रोवर्सी होते ही रहते हैं। वही बिग बॉस के इस सीजन में घर के कंटेस्टेंट के बीच तो घमासान देखने को मिल ही रही हैं। लेकिन इस सीजन में घरवालों के पेरेंट्स के बीच भी कुछ घमासान चल रही हैं। जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे घर में कंटेस्टेंट-पेरेंट्स मेटिंग चल रही हैं।

04:33 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team

बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी धमाकेदार देखने को मिल रहा हैं। आए दिन शो में कोई न कोई नए कंट्रोवर्सी होते ही रहते हैं। वही बिग बॉस के इस सीजन में घर के कंटेस्टेंट के बीच तो घमासान देखने को मिल ही रही हैं। लेकिन इस सीजन में घरवालों के पेरेंट्स के बीच भी कुछ घमासान चल रही हैं। जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे घर में कंटेस्टेंट-पेरेंट्स मेटिंग चल रही हैं।

बिग बॉस के घर में दिखा घरवालों के पेरेंट्स की घमासान सुम्बुल के पिता पर जमकर उठे सवाल
Advertisement
बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी धमाकेदार देखने को मिल रहा हैं। आए दिन शो में कोई न कोई नए कंट्रोवर्सी होते ही रहते हैं। वही बिग बॉस के इस सीजन में घर के कंटेस्टेंट के बीच तो घमासान देखने को मिल ही रही हैं। लेकिन इस सीजन में घरवालों के पेरेंट्स के बीच भी कुछ घमासान चल रही हैं। जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे घर में कंटेस्टेंट-पेरेंट्स मेटिंग चल रही हैं।
Advertisement
दरअसल बिग बॉस के हालिया एपिसोड में ये दिखाया गया था की,किस तरह से सुम्बुल के पिता ने अपनी बीमारी का बहाना बनाकर सुम्बुल से बात की लेकिन इस दौरान वो बीमारी की काम बातें ना करते हुए घर में चल रहे गेम और शालीन भनोट और टीना दत्ता को खरी-खोटी सुनाने में लगे हुए थे। वही जब ये क्लिप घरवालों को सुनाई गयी तो वो काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे थे।
Advertisement
वही इस बात का मुद्दा सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी खूब देखने को मिला। जहां टीना दत्ता की मां ने अपना एक ऑफिसियल वीडियो बनाकर टीना के इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड की थी। और बिग बॉस के मेकर्स के ऊपर भी सवाल खड़े किए थे। वही अब इन्ही सब गलतफहमी को दूर करने के लिए अपकमिंग वीकेंड के वार में सुम्बुल के पिता,टीना की माँ और शालीन के मम्मी-पापा को बुलाया गया हैं। जो एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप करते दिखाई दे रहे हैं।
Shilpi Tripathi (@shilpitripathi1) / Twitter
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड यानी ‘शुक्रवार का वार’ का एक प्रोमो जारी किया है। हालांकि, इस प्रोमो वीडियो में कुछ हटके नजर आ रहा है। शो के होस्ट सलमान खान, घर के प्रतियोगियों से नहीं बल्कि शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान के पैरेंट्स से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों के घरवालों को सलमान खान के सामने मंच पर बैठे देखा जा सकता है।
Bigg Boss 16's Tina Datta's mother before going for Weekend Ka Vaar: My  heart beats faster, I get nervous in front of cameras - Times of India
शो का ये प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूजर्स अपने-अपने कंटेस्टेंट्स के पैरेंट्स को सपोर्ट करते देखे जा रहे हैं। वही अब ये देखना भी काफी दिलचस्प होने वला हैं की पेरेंट्स के बीच के इस मीटिंग में और क्या राज सामने आते हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×