टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आईपीएल नीलामी में सितारों की साख दांव पर

आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी बोली पाने वाले हरफनमौला भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की साख मंगलवार को यहां होने वाली नीलामी में दांव पर लगी होगी।

12:38 PM Dec 18, 2018 IST | Desk Team

आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी बोली पाने वाले हरफनमौला भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की साख मंगलवार को यहां होने वाली नीलामी में दांव पर लगी होगी।

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे बड़ी बोली पाने वाले हरफनमौला भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की साख मंगलवार को यहां होने वाली नीलामी में दांव पर लगी होगी। इस साल होने वाले वाले विश्व कप के मद्देनजर फ्रेंचाइजी की नजरें विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी पर है।

Advertisement

युवराज जब लय में थे तब उनके लिये 16 करोड़ रुपये की बोली लगी थी लेकिन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें और क्रिस गेल को आधार कीमत दो करोड़ रुपये की कीमत के साथ टीम से जोड़ा था। गेल ने अपने प्रदर्शन से टीम का विश्वास जीता तो वहीं युवराज आठ मैचों में सिर्फ 65 रन बना सके। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।

भारत के लिए जून 2017 में अंतिम बार खेलने वाले 37 साल के खिलाड़ी ने खुद को एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य की सूची में रखा है। इस सूची में रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। 346 क्रिकेटरों के पूल में अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये की की सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

इस आधार कीमत की सूची में शामिल नौ खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, लसित मलिंगा, शॉन मार्श, सैम कुरेन, कोलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डार्शी शार्ट जैसे नाम हैं। कयास लगाये जा रहे है कि टीम 1.5 करोड़ रुपये आधार कीमत की सूची में शामिल डेल स्टेन, मोर्न मोर्केल, जानी बेयरस्टा और एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ियों को ज्याद तरजीह देगी।

पिछले साल 11.5 करोड़ रुपये के साथ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने वाले भारतीय हरफनमौला जयदेव उनादकट भी इसी सूची (1.5 करोड़) में शामिल है। इस नीलामी में कुल 70 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है जिसमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 20 जगह है। नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे ज्यादा 36.20 करोड़ रुपये की के साथ भाग लेगी।

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (25.50 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (20.95 करोड़ रुपये), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (18.15 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (15.20 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (11.15 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (9 .70 करोड़ रुपये) और चेन्नई सुपर किंग्स (8.40 करोड़ रुपये) का नंबर आता है।

Advertisement
Next Article