Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पति ने पत्नी एवं बच्चों की हत्या कर बेसमेंट में किया दफन, ऐसे खुला राज

महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पागल एक व्यक्ति ने तीन साल पहले वैलेंटाइन-डे के दिन कथित रूप से पत्नी एवं बच्चों की हत्या कर, उन्हें घर के बेसमेंट में दफन कर देने वाले आरोपी को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पत्नी एवं बच्चों का कंकाल बरामद कर लिया है ।

05:54 PM Sep 02, 2021 IST | Ujjwal Jain

महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पागल एक व्यक्ति ने तीन साल पहले वैलेंटाइन-डे के दिन कथित रूप से पत्नी एवं बच्चों की हत्या कर, उन्हें घर के बेसमेंट में दफन कर देने वाले आरोपी को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पत्नी एवं बच्चों का कंकाल बरामद कर लिया है ।

महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पागल एक व्यक्ति ने तीन साल पहले वैलेंटाइन-डे के दिन कथित रूप से पत्नी एवं बच्चों की हत्या कर, उन्हें घर के बेसमेंट में दफन कर देने वाले आरोपी को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने पत्नी एवं बच्चों का कंकाल बरामद कर लिया है ।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि वह आरोपी इतना शातिर था कि उसने कासगंज में अपने एक दोस्त की हत्या कर, खुद को मरा हुआ साबित कर दिया और इसके बाद छिप कर कहीं रहने लगा । अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के पंच विहार कॉलोनी में रहने वाले राकेश ने पत्नी रत्नेश, बेटे अर्पित (3 वर्ष) और बेटी अवनी (2 वर्ष) की हत्या कर उनके शवों को मकान के बेसमेंट में दबा दिए थे। 
उन्होंने बताया कि इस मामले में रत्नेश के पिता मोतीलाल ने थाना बिसरख में 2018 के फरवरी महीने में बेटी और नाती- नातिन की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने दामाद राकेश पर अपहरण की आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी इसी बीच 25 अप्रैल वर्ष 2018 में राकेश की हत्या का मुकदमा जनपद कासगंज के ढोलना थाने में लिखा गया। 
राकेश के भाई राजीव ने उसके ससुर मोतीलाल और दो साले जितेंद्र तथा रवि के खिलाफ उसकी हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव मिला था, शव के दोनों हाथ भी कटे थे। रेलवे लाइन पर सिर कटी लाश बरामद होने के बाद राकेश के परिजन शिनाख्त करने पहुंचे थे। उसके परिजनों ने शव की पहचान राकेश के रूप में की । शव के जेब से राकेश के नाम की एलआईसी की रसीद मिलने के कारण उसके परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया था। 
उन्होंने बताया कि शक के आधार पर कासगंज पुलिस ने उसके पिता बनवारीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बनवारी लाल उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड हैं। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छुप कर रह रहे राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि आगरा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से वह प्रेम करता है और उससे विवाह करने के लिये उसने वैलेंटाइन- डे के दिन 14 फरवरी 2018 को पत्नी और बच्चों की हत्या कर उनके शव को थाना बिसरख क्षेत्र स्थित अपने मकान के बेसमेंट में दफन कर दिया था। 
कासगंज पुलिस ने इस मामले की सूचना नोएडा पुलिस को दी, तथा आरोपी राकेश को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंची। अपर उपायुक्त ने बताया कि बुधवार की देर रात को आरोपी राकेश के मकान के बेसमेंट की खुदाई की गई तो वहां से तीन लोगों के कंकाल मिले हैं। कंकाल को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि तीनों शव किसके थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना बिसरख पुलिस हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच करेगी। 
Advertisement
Next Article