टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जलयुद्ध में चौटाला ने मांगा वकीलों का समर्थन

NULL

03:00 PM Apr 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम : गुड़गांव बार एसोसियशन के सर शादीलाल हॉल में इंडियन नैशनल लोकदल गुडग़ांव ईकाई के कानून प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने जलयुद्ध की सफलता के लिए प्रदेश के वकीलों से समर्थन मांगा। गुड़गांव बार में पंहुचने पर अधिवक्ताओं द्वारा श्री चौटाला का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया तथा नहर निर्माण के आन्दोलन में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। श्री चौटाला ने कहा कि वकील समाज के पथ प्रदर्शक है, जनता सबसे ज्यादा उन्हीं की बातों पर विश्वास करती है। हरियाणा के निर्माण के वक्त से ही पानी के मामले में हरियाणा के हितों की अनदेखी की गई है।

Advertisement

जो पानी हरियाणा प्रदेश को समझौते के तहत मिला था उसे तुरन्त नहर का निर्माण करके प्रदेश के खेतों में पंहुचायां जाना चाहिए था परन्तु कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से सन् 1966 से 1977 तक इस नहर के निर्माण पर कोई कार्य नहीं हुआ। उक्त कार्यक्रम को पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत, विधायक जाकिर हुसैन, जसबीर सिंह ढिल्लों, हरिराम सैनी, गंगाराम पूर्व विधायक, सतबीर बडेसरा, जोगेन्द्र माहेश्वरी, हुकमचन्द भारद्वाज, केबीएस चौहान, सुदेश यादव, विनोद कटारिया, सतबीर तंवर, रामनिवास राव, पर्वत ठाकराण व नीरज गंडास ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर एसएस चौहान, कुलभूषण भारद्वाज, सतबीर जांघू, सुरेन्द्र गुलिया, शमशेर हंस, कर्नल विष्णुदत शर्मा, बनवारी लाल, सी.के. शर्मा, संदीप अनेजा, अरूण गौड़, मुकुल शर्मा, अतर सिंह यादव, नरेन्द्र मलिक, मीना हुडडा, शिवचन्द गुप्ता, दिवान सिंह, परमवीर कटारिया, राजपाल चौहान, राजपाल यादव, देवेन्द्र रावत, पवन त्यागी, प्रवीण सैनी, सतपाल यादव, संदीप यादव सहित सैंकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– सतबीर भारद्वाज

Advertisement
Next Article