Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

त्रिपुरा में पिछले साल विशाल हिन्दू सम्मेलन प्रभावी रहा : आरएसएस 

NULL

06:17 PM Mar 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

नागपुर : त्रिपुरा में आज भाजपा के सत्ता संभालने के बीच राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ ने कहा कि उसके द्वारा राज्य में पिछले साल आयोजित किया गया विशाल हिन्दू सम्मेलन हर लिहाज से‘‘ प्रेरणादायी’’ और‘‘ प्रभावी’’ रहा। आरएसएस महासचिव भैयाजी जोशी ने संघ की आज शुरू हुई महत्वपूर्ण त्रिवार्षिक बैठक में वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए त्रिपुरा में पिछले साल संगठन द्वारा आयोजित हिन्दू सम्मेलन का विशेष उल्लेख किया। संघ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आरएसएस महासचिव ने संगठन की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कहा, ‘‘ पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर त्रिपुरा में आयोजित हिन्दू सम्मेलन कई मायने में प्रेरणादायी था।’’ यह सम्मेलन17 सितंबर2017 को अगरतला में किया गया था।  आयोजन का ब्यौरा साझा करते हुए आरएसएस ने कहा कि इसके लिए पिछले साल जून में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। रिपोर्ट में कहा गया कि प्रत्येक आदिवासी समूह तक संपर्क की योजना बनाई गई। आमंत्रण व्यक्तिगत तौर पर दिए गए। प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज फहराया गया और अंतत: एक लाख परिवारों तक पहुंचा जा सका। इसमें कहा गया कि‘‘ यह हर तरह से प्रभावी था।’’

विशाल हिन्दू सम्मेलन को सरसंघचालक मोहन भागवत ने संबोधित किया था और त्रिपुरा के500 से अधिक गांवों तथा पड़ोस के पूर्वोत्तर राज्यों के जिलों से लाखों लोग इस आयोजन में पहुंचे थे। संघ ने कहा, ‘‘ सामाजिक, धार्मिक, औद्योगिक क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों से प्रशंसा मिली थी जिससे हमारे कार्य की बढ़ती स्वीकार्यता का संकेत मिलता है।’’ बिप्लब कुमार देब ने आज त्रिपुरा में भाजपा सरकार के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इसके साथ ही राज्य में25 साल पुराने वाम मोर्चा शासन का खात्मा हो गया। राज्यपाल तथागत रॉय ने देब को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article