W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घरेलू गैस आवंटन में बढ़ोतरी, CNG और PNG को प्राथमिकता

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस आवंटन नीति को मजबूत किया

08:16 AM Apr 19, 2025 IST | Himanshu Negi

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस आवंटन नीति को मजबूत किया

Advertisement
घरेलू गैस आवंटन में बढ़ोतरी  cng और png को प्राथमिकता
Advertisement

घरेलू प्राकृतिक गैस के लिए केंद्र सरकार ने आवंटन ढांचे को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।

शहरों में एयर क्वालिटी में सुधार और घरेलू ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घरेलू गैस आवंटन नीति को शुरू किया है।

CNG (T) और PNG (D) सेगमेंट के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस का आवंटन दो-तिमाही के आधार पर किया जाएगा।

आवंटन में अब ONGC और OIL को दिए गए फील्ड से NWG भी शामिल होगी।

घरेलू गैस आवंटन में बढ़ोतरी से परिवहन और घरेलू खाना पकाने को प्राथमिकता मिलेगी।

APM गैस और NWG दोनों की कीमतें भारतीय क्रूड बास्केट की कीमतों से जुड़ी हैं।

इससे क्लीन एनर्जी तक पहुंच बढ़ेगी और शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।

भगवद् गीता और नाट्यशास्त्र UNESCO की लिस्ट में शामिल, जानें प्राचीन ग्रंथ का महत्व

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×