Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल, कई शहरों में बढ़ी कीमतें

कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में बढ़ोतरी

02:15 AM Jan 06, 2025 IST | Aastha Paswan

कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में बढ़ोतरी

भारत में रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है। ऐसा क्रूड ऑइल की कीमत में बदलाव के कारण होता है। ताजा खबर में कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है। बता दें, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार सुबह जारी पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट में बढ़ोतरी दिख रही है। इसका कारण ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों का 77 डॉलर की तरफ जाना है। पिछले कुछ दिनों से कच्‍चा तेल लगातार महंगा हो रहा है।

Advertisement

बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि देखी गई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 77 डॉलर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है, जिसका प्रभाव सोमवार सुबह देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी दिखा। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी ताजा दरों में आज कई शहरों में तेल के खुदरा दाम बढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इन राज्यों में गिरे दाम

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 94.77 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 12 पैसे गिरकर 87.89 रुपये लीटर हो गया है। गाजियाबाद में आज पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपये लीटर और डीजल 23 पैसे बढ़कर 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 105.41 रुपये लीटर और डीजल 16 पैसे टूटकर 92.26 रुपये लीटर बिक रहा है। 

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हुआ।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर दाम पहूंचा।

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Advertisement
Next Article