For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा , चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं और साधु-संतों पर लगातार हमला

06:27 AM Dec 03, 2024 IST | Aastha Paswan

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं और साधु-संतों पर लगातार हमला

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा   चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला

संत चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील पर हमला

बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद से हिन्दुओं पर हिंसा बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक कहे जाने वाले हिंदुओं पर लगातार हमला हो रहा है। बांग्लादेशी हिन्दुओं की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। अब संत चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रामेन रॉय पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद रामेन की स्थिति गंभीर है। उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है। बता दें आज ही चिन्मय दास की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है और उससे पहले ये हमला हुआ है। इस्कॉन के वाइस प्रेसिडेंट राधा रमण दास ने चिन्मय दास के वकील रामेन रॉय पर हुए हमले की फोटो जारी की है। बांग्लादेश में जब से मोहम्मद युनूस की सरकार आई है तब से हिंदू लगातार टारगेट पर हैं।

आज होनी है जमानत याचिका पर सुनवाई

चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। बता दें चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को एक हफ्ता बीत चुका है। आज की सुनवाई मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सैफुल इस्लाम द्वारा की जाएगी।

19 लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज

चिन्मय दास सहित 19 लोगों पर देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज है। 25 नवंबर को चिन्मय दास को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था , चिन्मय दास को बांग्लादेश देश के झंडे के कथित अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । 26 दिसंबर को चटगांव की अदालत में 2 मिनट की सुनवाई में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×