Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs AUS: इंग्लिस ने जड़ा शतक, भारत को मिला 209 रन का लक्ष्य

09:32 PM Nov 23, 2023 IST | Prateek Mishra

IND vs AUS: विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बना डालें। जोस इंग्लिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में 8 छक्कों और 11 चौकों से 110 रन की पारी खेली और अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा। इंग्लिस ने मात्र 47 गेंद में शतक बनाया। बता दें कि उन्होंने स्टीव स्मिथ (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन पर 1 विकेट) और रवि बिश्नोई (54 रन पर 1 विकेट) ने 1-1 विकेट चटकाया लेकिन दोनों बहुत महंगे साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर अधिक परेशानी नहीं हुई।

ऑस्ट्रेलिया का रिपोर्ट कार्डः स्टीव स्मिथ- 52 रन, मैथ्यू शॉर्ट- 13 रन, जोस इंग्लिस- 110 रन, मार्कस स्टोइनिस- 7 रन, टिम डेविड- 19 रन, एक्स्ट्रा- 7 रन।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोस इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।

भारत - रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article