For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG 3rd T20I: जोस बटलर भारत में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 18 रन दूर

जोस बटलर के पास भारत में नया टी20 रिकॉर्ड बनाने का मौका

10:59 AM Jan 28, 2025 IST | Nishant Poonia

जोस बटलर के पास भारत में नया टी20 रिकॉर्ड बनाने का मौका

ind vs eng 3rd t20i  जोस बटलर भारत में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड  सिर्फ 18 रन दूर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारत में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं। 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 18 रन बनाने की जरूरत है।

बटलर के निशाने पर मोहम्मद नबी का रिकॉर्ड

अभी तक यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम है। उन्होंने भारत में 25 टी20 मैचों में 556 रन बनाए हैं, उनका औसत 25.27 और स्ट्राइक रेट 164.49 है। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन का है।

वहीं, जोस बटलर अब तक 19 टी20 मैचों में 539 रन बना चुके हैं। उनका औसत 44.91 और स्ट्राइक रेट 153.56 है। बटलर के नाम चार अर्धशतक हैं और वे इस मैच में मोहम्मद नबी को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

भारत में विदेशी बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन (T20I)

1. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – 556 रन (25 मैच)

2. जोस बटलर (इंग्लैंड) – 539 रन (19 मैच)

3. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) – 458 रन (12 मैच)

4. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 445 रन (14 मैच)

5. मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) – 435 रन (13 मैच)

बटलर की शानदार फॉर्म

इस टी20 सीरीज में जोस बटलर इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड की टीम 0-2 से पीछे चल रही है और अगर उन्हें सीरीज में वापसी करनी है, तो बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।

अब तक खेले गए दो मैचों में बटलर 113 रन बना चुके हैं, उनका औसत 56.50 का है। पहले टी20 में उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में 68 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरे टी20 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 45 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी बेहतरीन पारियां भी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकीं।

क्या तीसरे टी20 में बनेगा नया रिकॉर्ड?

राजकोट में होने वाले इस मैच में सभी की निगाहें जोस बटलर की बल्लेबाजी पर रहेंगी। अगर वह 18 रन और बना लेते हैं, तो वह भारत में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। क्या वह इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे और इंग्लैंड को पहली जीत दिला पाएंगे? इसका जवाब 28 जनवरी को मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×