For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 324 रन

02:33 AM Aug 03, 2025 IST | Shera Rajput
ind vs eng 5th test day 3 highlights  तीसरे दिन का खेल समाप्त  इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 324 रन
IND vs ENG 5th Test Day 3

IND vs ENG 5th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का तीसरा दिन रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 324 रनों की आवश्यकता है।

IND vs ENG 5th Test Day 3 के दिन इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत, सिराज ने दिलाई पहली सफलता

इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत जैक क्रॉली और बेन डकेट ने की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 50 रन जोड़े। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जैक क्रॉली को 14 रन पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। दिन का खेल खत्म होने तक बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

 टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमटी

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार शतक जड़ते हुए 118 रन (164 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के) की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा (53 रन) और वाशिंगटन सुंदर (53 रन) ने अर्धशतक जड़े।

IND vs ENG 5th Test में भारत ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 75 रन से की थी। शुभमन गिल (11 रन) और करुण नायर (17 रन) जल्द आउट हो गए, लेकिन आकाश दीप ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 रन (94 गेंद) बनाए और अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।

ध्रुव जुरेल ने भी 34 रनों का अहम योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5 विकेट, गस एटकिंसन ने 3 और जोमी ओवर्टन ने 2 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड को मिली 23 रनों की पहली पारी की बढ़त

IND vs ENG 5th Test में इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई थी। जैक क्रॉली ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रनों की उपयोगी पारियाँ खेलीं। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए।

वहीं, भारत की पहली पारी 224 रन पर समाप्त हो गई थी। भारत के लिए करुण नायर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए थे, जबकि गस एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए 5 विकेट हासिल किए थे।

चौथे दिन रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन की दरकार है जबकि भारत को 9 विकेट लेने होंगे। मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और चौथे दिन का खेल निर्णायक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें - IND vs ENG 5th Test : Oval Test का टॉस बनेगा निर्णायक, Team India के लिए ‘करो या मरो’ की जंग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×