न्यूजीलैंड के इस फैन ने मैच के दौरान लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, देखें वायरल वीडियो
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में बीते बुधवार 29 जनवरी को टी20 सीरीज का तीसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया जिसमें न्यूूजीलैंड को भारतीय टीम ने सुपर ओवर में हरा दिया।
06:22 AM Jan 30, 2020 IST | Desk Team
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में बीते बुधवार 29 जनवरी को टी20 सीरीज का तीसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया जिसमें न्यूूजीलैंड को भारतीय टीम ने सुपर ओवर में हरा दिया। तीसरे मैच में जीत दर्ज के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। बता दें कि तीसरा टी20 मैच टाई हो गया था जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया।
Advertisement
इस रोमांचक खेल में भारत ने जीत हासिल की। मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए भारतीय फैन्स में नजर आए। इसी दौरान भारतीय टीम का ऐसा फैन मिला जिसे देखकर सब हैरान रह गए। दरअसल यह फैन न्यूजीलैंड का है जो कि मैच के दौरान भारत माता की जाय के नारे लगाते हुए दिखाई दिया। इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और 17 रन बनाए वहीं भारत को 18 रन का लक्ष्य जीत के लिए मिला। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सुवर ओवर की आखिरी दो गेंदों में लगातार छक्के जड़कर भारत को यह जीत दिलाई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम ने टी20 सीरीज अपने नाम की है। सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के इस फैन का वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस वीडियो में भारत के फैन्स के साथ यह फैन भारत माता की जय के नारे लगाता दिख रहा है।
16 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय फैन्स के साथ यह न्यूजीलैंड का फैन भारत माता की जय के नारे लगा रहा है। तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियिमसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 179 रन 5 विकेट खोकर बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके जवाब में 179 रन ही 20 ओवर में बनाए और मैच को टाई करा दिया। जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। बता दें कि टी20 क्रिकेट में भारत का यह दूसरा मैच टाई हुआ है। इससे पहले साल 2007 टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच टाई किया था।
Advertisement