Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ind vs SL : 172 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी

NULL

01:57 PM Nov 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले श्रीलंका ने पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 74 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और तीसरे दिन भी टीम इंडिया के खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना पाए और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में भारतीय की पहली पारी महज 172 रन पर सिमट गई है। तीसरे दिन भारतीय टीम ने आज पांच विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 59.3 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सुरंगा लकमल ने 4 विकेट झटके।

बारिश के कारण मैच के पहले दो दिन खेल बाधित हुआ और केवल 31.5 ओवर का खेल ही संभव हो पाया था। तीसरे दिन भी मैच में बारिश का खतरा बना हुआ है। श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार भारत के विकेट झटके। भारतीय पारी में चेतेश्‍वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने 29 रन का योगदान दिया। भारतीय पारी खत्‍म होते ही लंच ब्रेक घोषित कर दिया गया। भारतीय टीम में पहला विकेट लोकेश राहुल का गिरा। राहुल पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर शिखर धवन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान कोहली भी बिना खाता खोले आउट हो गए। श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने इन तीनों खिलाड़ियों के विकेट झटके। लकमल ने बिना रन दिए 6 ओवर में 3 विकेट झटके।

दूसरे दिन का खेल समय से 15 मिनट पहले शुरू किया गया। मैच का पहला दिन बारिश से काफी प्रभावित रहा और महज 11.5 ओवर की खेल हो सका। टीम इंडिया ने 17 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए हैं।

भारत का चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। रहाणे मैच के दूसरे दिन महज 4 रन बनाकर शनका की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन बैटिंग करने आए और वो भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए। अश्विन 4 रन बनाकर शनका की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा अर्धशतकीय पारी खेलकर गमगे की गेंद पर बोल्ड हुए।

विकेट पतन: 0-1 (राहुल, 0.1), 13-2 (धवन, 6.2), 17-3 (विराट, 10.1), 30-4 (रहाणे, 17.2), 50-5 (अश्विन, 25.6), 79-6 (पुजारा, 37.2), 127-7 (जडेजा, 51.2), 128-8 (साहा, 51.5), 146-9 (भुवनेश्‍वर, 56.2), 172-10 (शमी, 59.3)

प्लेइंग इलेवन –
भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचन्द्रन अश्विन, ऋध्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

श्रीलंका: दिमुथ करुनारतने, सदीरा समरविक्रमा, लहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेरथ, सुरंगा लकमल, लहीरु गमगे

Advertisement
Advertisement
Next Article