For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND W vs AUS W : Australia ने INDIA को दूसरे टी20 में हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

11:25 AM Jan 08, 2024 IST | Sourabh Kumar
ind w vs aus w    australia ने india को दूसरे टी20 में हराया  सीरीज 1 1 से बराबर

IND W vs AUS W के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरे टी20 मुकाबले में Australia ने INDIA को 6 विकेट से हरा दिया, Australia womens ने टॉस जीतकर भारतीय team को पहले बल्लेबाजी का न्योती दिया लेकिन भारतीय बल्लेबाजी शुरू से ही दबाव में नज़र आई और स्कोर बोर्ड पर 20 औवर मे 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही लगा पाई, भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए उसके बाद स्मृति मंधना और ऋचा घोष के 23-23 रनों की बदौलत भारत 130 रनों तक पहुँच पायी । Australia womens की ओर से कीम गर्थ, सदरलैंड, और वारेहम ने 2-2 विकेट लिए।

HIGHLIGHTS

  • IND W vs AUS W दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता 
  • ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ कि शानदार गेंदबाजी
  • Australia womens की ओर से कीम गर्थ, सदरलैंड, और वारेहम ने 2-2 विकेट लिए

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Australia womens की ओर से एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 34 रन की शानदार पारी खेली जिसके बदौलत Australia womens जीत के करीब पहुँची, कप्तान हीली ने 26, मूनी के 20 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबुत की। 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना Australia womens ने मैच जीत लिया। भारत की ओर से दिप्ती शर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किए । आपको बता दें की भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था पर दुसरे मैच में जलवा बिखेरने में वैसा ही प्रदर्शन दोहराने में भारतीय टीम नाकाम रही और 6 विकेट से Australia womens से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ कि शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें प्लेयर आँफ द मैच से नवाजा गया, गर्थ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिया था। इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sourabh Kumar

View all posts

Advertisement
×