For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Independence Day 2025: जानें लाल किले पर कैसे देखें लाइव कार्यक्रम?

05:34 PM Aug 08, 2025 IST | Amit Kumar
independence day 2025  जानें लाल किले पर कैसे देखें लाइव कार्यक्रम
Independence Day 2025

Independence Day 2025: भारत इस बार आजादी की 79वीं वर्षगांठ यानी स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ मनाने जा रहा है। हर साल की तरह, 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। यदि आप इस ऐतिहासिक पल को टीवी पर देखने के बजाय लाइव देखना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है।

क्या आम नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं?

बहुत से लोगों को यह भ्रम होता है कि सिर्फ सरकारी अधिकारी या विशेष पास वाले लोग ही इस कार्यक्रम को लाल किले पर जाकर देख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आम जनता भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बन सकती है, बस कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी।

Independence Day 2025: कहां से और कैसे करें टिकट बुकिंग?

भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने मिलकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दो आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किए हैं:

www.aamantran.mod.gov.in

e-invitations.mod.gov.in

इन पोर्टल्स पर 13 अगस्त से टिकट बुकिंग शुरू होगी। टिकट बुक करते समय आपको अपनी एक वैध आईडी (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी) अपलोड करनी होगी।

टिकट की श्रेणियां और कीमत

  • 20 रुपए– जनरल कैटेगरी
  • 100 रुपए – स्टैंडर्ड सीट
  • 500 रुपए – प्रीमियम सीट

हर टिकट में एक QR कोड और आपकी सीट की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रवेश के समय यह टिकट और एक पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।

Independence Day 2025: ऑफलाइन टिकट की सुविधा

जो लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकते, वे 10 से 12 अगस्त के बीच कुछ तय सरकारी कार्यालयों या काउंटरों से ऑफलाइन टिकट प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें, ऑफलाइन टिकट सीमित संख्या में ही उपलब्ध होते हैं।

Independence Day 2025: कार्यक्रम में शामिल होने से पहले क्या ध्यान रखें?

समय से पहुंचें: कार्यक्रम शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी है।

एंट्री गेट: सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक खुले रहेंगे।

झंडा फहराने का समय: सुबह 7:30 बजे प्रधानमंत्री झंडा फहराएंगे।

सरकारी दिशा-निर्देश: ट्रैफिक, पार्किंग और रूट मैप के लिए www.rashtraparv.mod.gov.in वेबसाइट जरूर देखें।

क्या लेकर न जाएं: समारोह स्थल पर किन वस्तुओं को लाना मना है, इसकी जानकारी भी उपरोक्त वेबसाइट पर दी गई है।

Independence Day 2025: लाल किला कैसे पहुंचें?

मेट्रो से:

  • लाल किला मेट्रो स्टेशन और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से आप पैदल लाल किले तक पहुंच सकते हैं।
  • 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी।
Independence Day 2025
Independence Day 2025

टैक्सी और निजी वाहन:

  • टैक्सी को मुख्य पार्किंग स्थल से कुछ दूरी पर पार्क करना होगा।
  • अपनी गाड़ी से आने पर केवल निर्धारित रूट और पार्किंग स्थान का ही प्रयोग करें।
  • नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने से वह टो की जा सकती है।

घोषणा पत्र पर करें हस्ताक्षर या मांगे माफी.. Rahul Gandhi के वोट चोरी आरोप पर EC सख्त

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए है। बता दें कि राहुल गांधी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि चुनाव आयोग, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर चुनावों में हेराफेरी कर रहा है और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। इसी आरोपों के बीच अब चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है और इस पूरे मामले की जांच करने के लिए राहुल गांधी से जवाब देने की मांग की है।

EC का सख्त बयान

चुनाव आयोग ने सख्त बयान देते हुए कहा कि Rahul Gandhi को अपने दिए गए विश्लेषण पर भरोसा है और वे चुनाव आयोग के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सच मानते हैं, तो उन्हें घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करने चाहिए लेकिन वह हस्ताक्षर नहीं कर पाते है तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। चुनाव आयोग ने बताया कि अगर राहुल गांधी हस्ताक्षर नहीं करते है तो स्पष्ट है कि उन्हें वोट चोरी के आरोपों पर भरोसा नहीं है। ऐसे में गलत आरोपों की वजह से उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×