Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत-22 ईटीएफ की दूसरी खेप लाएगी सरकार

NULL

11:06 AM Apr 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : सरकार भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडिंग फंड (ईटीएफ) की पहली खेप के शानदार प्रदर्शन के बाद बाजार में इसकी अनुवर्ती पेशकश लाने पर विचार कर रही है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड इसके लिए दस्तावेजों का मसौदा दायर कर चुकी है। सरकार ने भारत-22 ईटीएफ की पहली खेप से पिछले साल नवंबर में 14,500 करोड़ रुपये जुटाये थे। इसमें 22 कंपनियां शामिल थीं। ईटीएफ का प्रबंधन करने वाली कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास पिछले सप्ताह इस संबंध में दस्तावेज जमा कराए थे।

यह नये वित्त वर्ष में सरकार का पहला ईटीएफ होगा। इस वित्त वर्ष में सरकार ने विनिवेश के जरिये 80 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। भारत ईटीएफ-22 इंडेक्स मेंमुख्यत: केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों, सार्वजनिक बैंकों के शेयरों के अलावा लार्सन एंड टुब्रो,एक्सिस बैंक तथा आईटीसी जैसी बड़ी निजी कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी वाले शेयर भी शामिल हैं। सार्वजनिक कंपनियों में ओएनजीसी, आईओसी, एसबीआई, बीपीसीएल, कोल इंडिया और नाल्को के शेयर इसमें शामिल हैं।

सूची में शामिल अन्य केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियर्स इंडिया, एनबीसीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, गेल, पीजीसीआईएल और एनएलसी इंडिया के शेयर हैं। इंडेक्स में सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकोंभारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर शामिल हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Advertisement
Advertisement
Next Article