टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हनुमा विहारी का शतक, भारत ए संभला

हनुमा विहारी के शतक की मदद से भारत ‘ए’ ने शुरुआती झटकों से उबरकर दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 322 रन बनाये।

12:24 PM Aug 11, 2018 IST | Desk Team

हनुमा विहारी के शतक की मदद से भारत ‘ए’ ने शुरुआती झटकों से उबरकर दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 322 रन बनाये।

बेंगलुरु : हनुमा विहारी के नाबाद शतक की मदद से भारत ‘ए’ ने शुरुआती झटकों से उबरकर दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन यहां चार विकेट पर 322 रन बनाये। विहारी ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और वह अभी 138 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। उन्होंने तब जिम्मेदारी संभाली जब पृथ्वी साव (16) और मयंक अग्रवाल (शून्य) की सलामी जोड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गयी थी। भारत का स्कोर तब दो विकेट पर 18 रन था।

Advertisement

भारत ए के लिए इन दोनों युवा Cricketers ने 277 रन जोड़े पहले विकेट के लिए

कप्तान श्रेयस अय्यर (39) भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये जिससे स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया। विहारी को यहीं से अंकित बावने (80) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला जिनके साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिये 167 रन की साझेदारी की। बावने ने स्टंप आउट होने से पहले 146 गेंदें खेली तथा दस चौके और एक छक्का लगाया। स्टंप उखड़ने के समय हनुमा विहारी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 30 रन पर खेल रहे थे।

Advertisement
Next Article