Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत और बांग्लादेश अगले महीने ढाका में करेंगे महानिदेशक स्तरीय सीमा वार्ता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत और बांग्लादेश अगले महीने ढाका में महानिदेशक स्तरीय “महत्त्वपूर्ण” सीमा वार्ता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसमें सीमा पर अपराध से जुड़े कई मुद्दों और अन्य सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा होगी।

04:13 PM Aug 25, 2020 IST | Desk Team

भारत और बांग्लादेश अगले महीने ढाका में महानिदेशक स्तरीय “महत्त्वपूर्ण” सीमा वार्ता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसमें सीमा पर अपराध से जुड़े कई मुद्दों और अन्य सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा होगी।

भारत और बांग्लादेश अगले महीने ढाका में महानिदेशक स्तरीय “महत्त्वपूर्ण” सीमा वार्ता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसमें सीमा पर अपराध से जुड़े कई मुद्दों और अन्य सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा होगी। साल में दो बार होने वाली यह वार्ता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और उसके समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीपी) के बीच 13 से 18 सितंबर के बीच ढाका के बांग्लादेशी बल के मुख्यालय, पिलखाना में होगी। 
Advertisement
बीएसएफ के नवनियुक्त महानिदेशक राकेश अस्थाना कई अधिकारियों वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जिसमें नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), विदेश मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बांग्लादेशी पक्ष का नेतृत्व बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पिछली बार दोनों पक्ष दिसंबर में दिल्ली में मिले थे। सितंबर में होने वाला बैठक का अगला चरण महत्त्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा से जुड़े कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी और नये प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दिया जाएगा।” 
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं और उच्चतम स्तर पर हैं तथा दोनों पक्ष इसे आगे ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं। जहां भारतीय पक्ष संयुक्त सीमा सुरक्षा प्रबंधन, खुले क्षेत्रों में बाड़ लगाने और सीमा पार से होने वाले अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का मुद्दा उठा सकता है, वहीं बांग्लादेशी सीमा बल सीमा के पास उसके लोगों की हत्या से जुड़े मामलों को उठा सकता है। 

मीडिया जगत के लोग भी हत्या और जुर्म के शिकार हो रहे : मायावती

अधिकारी ने कहा कि सीमा अपराधियों एवं अवैध तरीके से सीमा पार करने वालों से जुड़ी समस्याओं से निपटने के अलावा सहयोग बढ़ाने और सूचना साझा करने के नये तरीकों की रूपरेखा तैयार की जा सकती है। अधिकारी ने कहा कि यह दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच 50वें चरण की डीजी स्तर की वार्ता होगी और वार्ता के समापन पर चर्चा के संयुक्त रिकॉर्ड पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों पक्षों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए विश्वास निर्माण उपायों (सीबीएम) पर चर्चा होगी और उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रसार के वक्त में सीमा प्रबंधन के नये परिप्रेक्ष्य को भी तलाशा जाएगा, जहां यह भी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय पक्ष बांग्लादेश सरकार के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकता है। 
Advertisement
Next Article