Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ब्लाइंड विश्व कप में भारत, पाक को हराकर बना दूसरी बार विश्व चैंपियन

NULL

08:34 PM Jan 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

सुनील रमेश की 93 रन की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने एक बार फिर अपनी श्रेष्टता साबित करते हुए पाकिस्तान को शनिवार को रोमांचक संघर्ष में दो विकेट से हराकर ब्लाइंड विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बरकरार रखा। भारत ने टॉस जीतकर पहले फीलि्डंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 308 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 38.2 ओवर में आठ विकेट पर 309 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब जीता। पाकिस्तान के लिए बदर मुनीर ने 57, रियासत खान ने 48 और कप्तान निसार अली 47 रन बनाये। लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे भारत के कदमों को पाकिस्तान ने थामने की कोशिश की और जल्दी जल्दी तीन विकेट भी झटके लेकिन एक वाइड गेंद पर मिली बॉउंड्री ने खिताब भारत की झोली में डाल दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15 ओवर तक एक विकेट खोकर 111 रन बना लिये थे। लेकिन दो खिलाड़यों के जल्दी रन आउट हो जाने से भारत का स्कोर 16 वें ओवर में तीन विकेट पर 116 रन हो गया। रमेश और कप्तान अजय ने मोर्चा संभल कर खेलते हुए स्कोर 25 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन पहुंचा दिया। कप्तान अजय ने शानदार 62 रन बनाये। रमेश अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनका विकेट गिरने के समय भारत का स्कोर 35 ओवर में चार विकेट पर 271 रन पहुंच चुका था।भारत ने फिर कुछ विकेट जल्दी जल्दी गंवाए लेकिन निर्णायक मौकों पर संयम दिखते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को जीत दिला दी।

भारतीय टीम ने 2014 में भी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम पाकिस्तान के बाद खिताब बरकरार रखने वाली दूसरी टीम बन गयी है। भारत का यह चौथा ब्लाइंड विश्व कप खिताब है। भारत ने 2012 और 2017 में भी पाकिस्तान को पराजित कर ट्वेंटी 20 विश्व कप का भी खिताब जीता था। भारत ने सेमीफाइनल में बंगलादेश को सात विकेट से और पाकिस्तान ने श्रीलंका को 156 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल खासा रोमांचक रहा और खिताब का फैसला 39 वें ओवर में जाकर हुआ।भारत ने ग्रुप मैच में भी पाकिस्तान को 13 जनवरी को सात विकेट से हराया था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article