For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

China-America की लड़ाई में भारत की बल्ले-बल्ले! सस्ते हो सकते हैं TV, फ्रिज और फोन

चीनी कंपनियों की छूट से भारत में सस्ते होंगे स्मार्टफोन और टीवी

06:30 AM Apr 11, 2025 IST | Neha Singh

चीनी कंपनियों की छूट से भारत में सस्ते होंगे स्मार्टफोन और टीवी

china america की लड़ाई में भारत की बल्ले बल्ले  सस्ते हो सकते हैं tv  फ्रिज और फोन

चीन-अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध का फायदा भारत को हो सकता है। चीनी कंपनियों द्वारा भारतीय कंपनियों को 5% तक की छूट मिलने से टीवी, फ्रिज और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतें गिर सकती हैं। भारतीय बाजार में सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स का दौर शुरू हो सकता है, जिससे ग्राहकों को भी राहत मिलेगी।

अमेरिकी और चीन लगातार एक दूसरे पर टैरिफ का बम फोड़ रहे हैं। चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार तनाव का असर अब भारत तक भी पहुंच रहा है, लेकिन इस बार इसका फायदा भारतीय कंपनियों को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कई चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट निर्माता भारतीय कंपनियों को 5% तक की छूट दे रहे हैं। इसका सीधा असर भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार पर पड़ सकता है, जहां स्मार्टफोन, टीवी, वॉशिंग मशीन और दूसरे डिवाइस की कीमतों में कमी आ सकती है।

ट्रंप ने चीन के अलावा बाकी देशों की दी राहत

2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ लगा दिया। जवाब में चीन ने अमेरिकी सामान पर 34% टैरिफ लगाया। फिर अमेरिका ने इसे बढ़ाकर 104% कर दिया, जिसके जवाब में चीन ने भी 84% टैरिफ लगा दिया। 9 अप्रैल को ट्रंप ने चीनी आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया, लेकिन उन्होंने जवाबी कार्रवाई न करने वाले देशों के लिए टैरिफ राहत का ऐलान किया। इससे वैश्विक शेयर बाजारों में राहत की लहर दौड़ गई।

भारत के लिए खुला रास्ता

इन सभी घटनाक्रमों का असर यह हुआ कि अमेरिकी बाजार में चीनी सामान महंगे हो गए और उनकी मांग कम होने लगी। इससे चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों पर दबाव बढ़ा और उन्होंने नए बाजारों में सस्ते दामों पर सामान बेचने की रणनीति अपनाई। यह भारत के लिए बड़ा मौका बन गया है। भारतीय कंपनियां अब चीनी कंपनियों से बेहतर दामों पर कंपोनेंट मंगवाकर अपने उत्पादों की लागत कम कर सकती हैं।

ग्राहकों को मिलेगा फायदा

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप में अप्लायंस बिजनेस के हेड कमल नंदी के मुताबिक, अमेरिका से कम ऑर्डर मिलने की वजह से चीनी कंपनियां अब भारत जैसे देशों के साथ डील करने में ज्यादा लचीलापन दिखा रही हैं। वहीं सुपर प्लास्ट्रोनिक्स के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि ज्यादा सप्लाई और कम मांग की वजह से चीनी कंपनियां घबराई हुई हैं। भारतीय कंपनियां इसका फायदा उठाकर कीमतों पर नए सिरे से मोलभाव कर रही हैं, जिससे आने वाले महीनों में ग्राहकों को छूट के तौर पर राहत भी मिल सकती है।

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हो सकते हैं सस्ते

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियां मई-जून से नए ऑर्डर देना शुरू करेंगी, क्योंकि कच्चे माल का इन्वेंट्री साइकिल दो से तीन महीने का होता है। इसका मतलब यह है कि आने वाले कुछ महीनों में टीवी, मोबाइल, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम की कीमतें कुछ हद तक कम हो सकती हैं।

China करेगा American फिल्मों के आयात में कटौती, Trade War का असर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×