प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत समावेशी और चौतरफा विकास का गवाह बन रहा है : नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के समावेशी और चौतरफा विकास का सपना पूरा हो रहा है।
04:29 PM Jan 31, 2020 IST | Shera Rajput
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के समावेशी और चौतरफा विकास का सपना पूरा हो रहा है।
नड्डा ने कहा, ”राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज का अभिभाषण ऐतिहासिक दस्तावेज है, जोकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे भारत की तस्वीर पेश करता है।”
उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समावेशी और चहुंमुखी विकास का गवाह बन रहा है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास का विवरण दिया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन में देश के उज्ज्वल भविष्य की झलक भी दिखाई दी, जिसका सपना मोदी सरकार ने देखा था। सरकार भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये प्रयासरत है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel