Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत ने दोनों एकल गंवाये, इटली को बढ़त

इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना इटली के शीर्ष एकल खिलाड़ी मार्को सेचिनातो और 2015 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के विजेता सिमोन बोलेली से होगा।

12:46 PM Feb 02, 2019 IST | Desk Team

इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना इटली के शीर्ष एकल खिलाड़ी मार्को सेचिनातो और 2015 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के विजेता सिमोन बोलेली से होगा।

कोलकाता : भारतीय डेविस कप टीम को ग्रास कोर्ट पर खेलने का कोई खास फायदा नहीं हुआ और शुक्रवार को यहां कलकत्ता साउथ क्लब में खेले जा रहे क्वालीफायर्स के शुरूआती दिन इटली ने दोनों एकल मुकाबले जीत कर 2-0 की बढ़त ले ली। अनुभावी आंद्रियास सेप्पी ने रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में हराकर इटली को भारत पर 1-0 से बढत दिला दी।

इसके बाद 22 साल के मातियो बेरेटिनी ने अपने डेविस कप करियर की शुरूआत जीत से करते हुए भारत के नंबर एक खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। भारत को 0-2 से पिछडने के बाद शनिवार को खेले जाने वाले युगल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना इटली के शीर्ष एकल खिलाड़ी मार्को सेचिनातो और 2015 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के विजेता सिमोन बोलेली से होगा।

भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह एशिया ओशियाना ग्रुप में ही बना रहेगा । टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा कि अब हमारा पूरा ध्यान कल के मैच पर है। हमें चुनौती से निपटना है। यह काफी मुश्किल होगा। पूरा जोर लगाना होगा। भारतीय टीम एशिया-ओसियाना ग्रुप एक में ऐसी स्थिति का सामना कर चुकी है जब चीन के खिलाफ शुरूआती दो मैच गंवाने के बाद उसने 3-2 की जीत दर्ज की थी। भारतीय कप्तान ने कहा कि हम काफी अनुभवी है।

अगर हम अपने मौके भुनाने में सफल रहे तो इसका फायदा मिलेगा। हमें देश के लिए खेलने के दबाव के बारे में पता है। उलटफेर होते है। चीन में ऐसा हुआ था। हमें पता है इटली की टीम चीन से काफी मजबूत है लेकिन हम एक बार में एक मैच पर ध्यान देंगे। इटली ने दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी मार्को सेचिनातो को एकल ड्रा से बाहर रखा और उनकी जगह युवा बेरेटिनी को मौका दिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article