Hardoi Accident: ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुसी बस, चार की मौत और 6 घायल
Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिले के माधौगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
Highlights:
- हरदोई में घटी भीषण वाहन दुर्घटना
- तेज रफ्तार में झोपड़ी में जा घुसी बस
- चार लोगों की हुई मौत, छह घायल
घर के बाहर बैठे लोगों पर जा पलटी बस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हरदोई से उन्नाव जा रही निजी बस कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सड़क किनारे एक झोपड़ नुमा घर में जा घुसी और घर के बाहर बैठे लोगों पर पलट गई। आनन फानन जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक तीन महिलाओं समेत चार की मौत हो चुकी थी वहीं बस में सवार गंभीर रूप से घायल छह लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हाईवे पर गड्ढे में बस का पहिया जाने से सॉफ्ट टूट गया और बस का ब्रेक फेल होने बाद बस अनियंत्रित होकर झोपड़ नुमा घर में घुस गई। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला राहत बचाव में जुटा हुआ है।
Hardoi Accident: मिट्टी तले दबे लोग
सूत्रों ने बताया जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर थाना माधौगंज क्षेत्र में शेखवापुर गांव में अनियंत्रित बस एक झोपड़नुमा घर में जा घुसी। हादसे में शेखवापुर गांव निवासी अलाउद्दीन की पत्नी ननहक्की (50),उस्मान की पत्नी आशा (55),अली रजा की पत्नी मोमिना (40) और मोहम्मद शफी के 15 वर्षीय बेटे सूफियान की मौत हो गई। सभी घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे कि तभी हरदोई से उन्नाव जा रही बस अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी और फिर पलट गई। जिससे मिट्टी की दीवार के मलबे में सभी दब गए।
हादसे के वक्त बस में 25 यात्री सवार थे जिनमें छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।