For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

US सीक्रेट सर्विस चीफ का इस्तीफा, ट्रंप की सुरक्षा में चूक की ली जिम्मेदारी

08:53 PM Jul 23, 2024 IST
us सीक्रेट सर्विस चीफ का इस्तीफा  ट्रंप की सुरक्षा में चूक की ली जिम्मेदारी

Kimberly Cheatle: अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किंबरले चीटल ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक दिन पहले ही 22 जुलाई को उन्होंने सांसदों के सामने स्वीकार किया था कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास, 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को गोली मारे जाने की घटना के बाद से ‘सबसे गंभीर’ सुरक्षा चूक है।
Secret Service director Kimberly Cheatle resigns after assassination  attempt against Trump - Hindustan Times

मेरी एजेंसी ट्रम्प की सुरक्षा रही असमर्थ- किंबरले चीटल

चीटल ने ट्रंप की हत्या के प्रयास को लेकर सदन की निगरानी व जवाबदेही समिति के समक्ष अपनी पेशी के दौरान यह बात स्वीकार की। जिसमें शामिल दो भारतीय अमेरिकी सांसदों राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना समेत विभिन्न संसद सदस्यों ने उनसे सवाल पूछे। चीटल ने कहा कि उनकी एजेंसी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के अपने मिशन में नाकाम रही।

सीक्रेट सर्विस प्रमुख को इस्तीफे के लिए कॉल का सामना करना पड़ रहा है

सीनेट अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल ने कहा कि "राष्ट्र जवाब और जवाबदेही का हकदार है," , आर-केवाई, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। "सीक्रेट सर्विस में नया नेतृत्व उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।"

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन , आर-ला।, ने एक्स पर कहा कि बिडेन को चीटल को तुरंत निकाल देना चाहिए, कॉम्पेरेटोरे की मौत को देखते हुए और कहा कि "हम ... राष्ट्रपति ट्रम्प को खोने से मिलीमीटर दूर थे। यह अक्षम्य है।" प्रतिनिधि ब्रेंडन बॉयल, डी-पीए, ने शनिवार को एक बयान में कहा कि "प्रकाश में आने वाले सबूतों ने अस्वीकार्य परिचालन विफलताओं को दिखाया है" और अगर वह नौकरी में रहती हैं तो उन्हें चीटल के नेतृत्व पर कोई भरोसा नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×