नोएडा पुलिस ने 15 दिनों में काटे कुल 95,317 चालान, 318 वाहन सीज
08:26 PM Nov 17, 2023 IST | Divyanshu Mishra
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में चलाए जा रहे यातायात माह में 15 दिनों के दौरान पुलिस ने कुल 95,317 चालान काटे हैं। साथ ही पुलिस ने अभियान के तहत 318 वाहनों को भी सीज किया है। जिनमें बस-ट्रक और ऑटो की संख्या सबसे ज्यादा है।
Advertisement
Highlights
- 15 दिनों में काटे कुल 95,317 चालान, 318 वाहन सीज
- हेलमेट के 49,937, नो-पार्किंग के 9,381
- ट्रैफिक विभाग ने कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक भी किया
यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया
यातायात माह के अंतर्गत शुक्रवार को कासना थाना क्षेत्र के भाटी गोल चक्कर पर यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान फ्री हेल्थ चेकअप, चश्मा-टीशर्ट वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक यातायात माह में 1 से 15 नवंबर तक कुल 95,317 चालान काटे गए। जिसमें हेलमेट के 49,937, नो-पार्किंग के 9,381, प्रदूषण के 4,491 समेत अन्य शामिल हैं। ट्रैफिक विभाग ने जगह-जगह पर कार्यशाला का भी आयोजन किया और लोगों को जागरूक भी किया है।
Advertisement