For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस राज्य से होगा PM Modi का अगला उत्तराधिकारी, Sanjay Raut का बड़ा दावा

पीएम मोदी के उत्तराधिकारी पर संजय राउत का बड़ा बयान

07:24 AM Mar 31, 2025 IST | Neha Singh

पीएम मोदी के उत्तराधिकारी पर संजय राउत का बड़ा बयान

इस राज्य से होगा pm modi का अगला उत्तराधिकारी  sanjay raut का बड़ा दावा

प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर संजय राउत ने कहा कि संघ परिवार अब देश में नेतृत्व बदलना चाहता है। राउत ने दावा किया कि मोदी जी का समय खत्म हो चुका है और वे देश में बदलाव चाहते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष होने पूरे होने पर बीते रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में संघ मुख्यालय का दौरा किया था। पीएम ने संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजली दी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। पीएम के नागपुर दौरे पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने हमला बोला है और उनके उत्तराधिकारी के बारे में बताया है। संजय राउत ने कहा कि 10 साल बाद मोदी का नागपुर जाकर सरसंघचालक से मिलना कोई साधारण बात नहीं हैं। उन्होंने कहा पीएम मोदी सितंबर में रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

कहां से होगा पीएम मोदी का अगला उत्तराधिकारी ?

संजय राउत ने कहा, सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए शायद वे आरएसएस मुख्यालय गए थे। मेरी जो जानकारी है कि पिछले 10-11 सालों में मोदी जी कभी भी वहां नहीं गए। इस बार मोदी जी बताने के लिए गए थे  कि वे मोहन भागवत जी से टाटा बाय-बाय कर रहे हैं।

राउत ने आगे कहा कि, अब दो बातें जो मैंने आरएसएस के बारे में समझी हैं, पहला संघ परिवार अब देश में नेतृत्व बदलना चाहता है। दूसरा अब मोदी जी का समय खत्म हो चुका है और वे देश में बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा, 10 साल बाद पीएम का नागपुर जाना कोई साधारण बात नहीं है, पीएम मोदी का अगला उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा और उसका फैसला संघ करेगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला भी संघ करेगा। 

सीएम फडणवीस ने दिया राउत का जवाब

राउत के आरोपों का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘देखिए, मोदी जी 2029 में पीएम बनेंगे। मुगलों में ऐसा होता है कि पिता जिंदा रहता है और बेटा राजा बन जाता है। जहां तक ​​मेरे नाम की बात है, मैं पीएम की किसी रेस में नहीं हूं।’

इस बीच, आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, ‘वह कई महान कार्य कर रहे हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं, यह उनके स्वभाव में है और यह अच्छी बात है कि उन्होंने माधव नेत्रालय की आधारशिला रखी।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या आरएसएस और पीएम मोदी के बीच दूरी बढ़ गई है, तो उन्होंने कहा, ‘कोई दूरी नहीं है, यह सब मीडिया की उपज है।’

RSS भारत की अमर संस्कृति का अक्षय वट है, नागपुर में बोले PM Modi

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×