India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

दुल्हन सी सजी राम की नगरी अयोध्या : रामलला की मनोहारी छवि का दीदार करने सितारे उतरे जमीं पर

04:00 AM Jan 22, 2024 IST
Advertisement

दुल्हन सी सजी राम की नगरी अयोध्या में सोमवार को भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिये अपने अपने क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों का आगमन रविवार देर रात तक जारी रहा।
अदभुद क्षण का साक्षी बनने के लिये देश दुनिया के करीब आठ हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियां पहुंची अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार दोपहर रामलला की श्यामल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अदभुद क्षण का साक्षी बनने के लिये देश दुनिया के करीब आठ हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियां यहां पहुंच रही हैं।
जानिए ! कौन-कौन पहुंच चुका है अयोध्या
इस क्रम में आज शाम तक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत,योग गुरु स्वामी रामदेव,अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, साध्वी श्रृतंभरा और बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष महाराष्ट्र के भाजपा प्रभारी जयभान सिंह पवैया,आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज, जेके सीमेंट के मालिक निधिपति सिंघानिया, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली,अनिल कुंबले,रविन्द, जडेजा, बैडमिंटन खिलाड़ साइना नेहवाल, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचुड, बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन,रणदीप हुड्डा,अभिनेत्री कंगना रानौत,पार्श्व गायक सोनू निगम, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले,भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद,भाजपा नेता बाबा बालकनाथ, शाहनवाज हुसैन समेत कई जानी मानी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी सुबह 10 : 25 बजे अयोध्या पहुंचेंगे
कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी,गौतम भाई अडाणी समेत उद्योग जगत के कई दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है जिनके कल सुबह तक यहां पधारने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी सुबह 10 : 25 बजे अयोध्या पहुंचेंगे जहां वे अभिजीत मुहुर्त में श्रीरामलला की श्यामल प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत और श्री श्री रविशंकर ने आज रात श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पहुंची।

Advertisement
Next Article