टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एशिया कप बिगाड़ सकता है भारतीय टीम की लय : वीरेंद्र सहवाग

NULL

08:59 PM Jul 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

गत चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के इस वर्ष सितंबर में होने वाले एशिया कप में एक के बाद एक मैच के कार्यक्रम को लेकर चौतरफा आलोचना शुरू हो गयी है और पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तो यह तक कह दिया है कि टीम इंडिया को ऐसे में टूर्नामेंट में ही नहीं खेलना चाहिये।

Advertisement

गत चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर को एशिया कप में बड़े मैच के लिये उतरेगी जबकि इससे एक दिन पहले उसे क्वालिफायर टीम के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करनी है जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एशिया कप के कार्यक्रम की रूपरेखा पर सवाल उठाये हैं।

उन्होंने कहा’ मुझे लगता है कि भारत को तो इस टूर्नामेंट में ही नहीं खेलना चाहिये।’ सहवाग ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अगले मैच से पूर्व कम से कम एक दिन के आराम की जरूरत होती है जबकि एशिया कप में भारतीय टीम को लगातार दो दिन मैच खेलने होंगे।

उन्होंने कहा’ मैं इस बात से बहुत हैरान हूं कि यह कैसा कार्यक्रम तैयार किया गया है, कौन सा देश है जो दो दिन में दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेलता है।’ दिल्ली के खिलाड़ी ने कहा’ इंग्लैंड में भी टी-20 सीरीज में भी हर मैच में दो दिन का अंतर था और एशिया कप में तो 50 ओवर प्रारूप में खेलना है। दुबई में मौसम बहुत गर्म होता है तो खिलाड़ियों को आराम मिलना चहिये। मुझे नहीं लगता कि यह प्रारूप कहीं से ठीक है।’

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुये सहवाग ने यह तक कह दिया कि भारत को खेलना ही नहीं चाहिये। उन्होंने कहा’ मुझे नहीं समझ आता कि एशिया कप में खेलने को लेकर इतना हल्ला क्यों है। एशिया कप खेलना ही नहीं चाहिये। मुझे लगता है कि घरेलू सीरीज के लिये तैयारी पर ध्यान देना चाहिये क्योंकि एक के बाद एक मैच खेलना आसान नहीं होता।’ हालांकि भारत का टूर्नामेंट से हटना अब मुश्किल है क्योंकि वह एशिया कप में खेलने की पुष्टि कर चुका है। पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान भी टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे जबकि बाकी टीमों का निर्धारण मेजबान यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच क्वालिफायर मैचों से होगा।

सहवाग ने साथ ही कहा कि बीसीसीआई को भी इस मामले में तत्पर्ता दिखानी चाहिये थे। उन्होंने कहा’ एक के बाद एक मैच नहीं होने चाहिये। बोर्ड को एशिया कप के क्वालिफायर टीम के साथ होने वाले मैच को रद्द करना चाहिये बजाय के वह इंग्लैंड दौरे में अभ्यास मैच के दिन को कम कराये।’ पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही माना कि भारत के लिये जहां दो दिन में दो मैच खेलना मुश्किल होगा तो वहीं पाकिस्तान को इससे फायदा होगा जिसके साथ उसे अगले दिन खेलना है। उन्होंने कहा’ भारत के खिलाड़ जहां लगातार खेलकर थके होंगे तो वहीं पाकिस्तान के खिलाड़यिं को इससे फायदा होगा और वह अधिक उर्जा के साथ उतरेंगे।’ इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी एशिया कप में भारत के कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाये हैं और इसे बहुत ही बकवास बताया है।

 

Advertisement
Next Article