Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ODI Series जीत कर New Zealand से भारत ने लिया बदला

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मुकाबले में छह विकेट से जीत के साथ 2-1 से भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है

06:25 AM Oct 30, 2024 IST | Anjali Maikhuri

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मुकाबले में छह विकेट से जीत के साथ 2-1 से भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है

न्यूज़ीलैण्ड विमेंस क्रिकेट टीम जो एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में तक जगह नहीं बना पायी थी और अब भारतीय टीम ने उनसे वनडे सीरीज जीतकर बदला पूरा कर लिया है भारत ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मुकाबले में छह विकेट से जीत के साथ 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

Advertisement

अहमदाबाद में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ब्रूक हैलीडे की 86 रनों की पारी की बदौलत 49.5 ओवर में 232 रन बनाए। जवाब में भारत ने 44.2 ओवर में चार विकेट पर 236 रन बनाए और तीसरा वनडे जीत लिया। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह किसी भी कीमत पर सीरीज जीतना चाहती थीं। हरमनप्रीत ने कहा- यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि हम किसी भी कीमत पर यह श्रृंखला जीतना चाहते थे।

जैसा कि मैंने सुबह कहा, हमने बहुत सी चीजों पर चर्चा की और वास्तव में खुश हूं कि हम आज इसे अंजाम दे पाए। जब भी हम खेलते हैं तो अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं। एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में आपको खुद को आगे बढ़ाते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमने टीम बैठक में इन चीजों पर चर्चा की इसलिए बेहद खुश हूं कि हम पिछले मैच में हार के बाद वापसी कर पाए। इस दौरान भारतीय कप्तान ने स्मृति मंधाना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा- स्मृति को श्रेय देना चाहूंगी। वह शुरुआत में संघर्ष कर रही थी लेकिन वह रन बनाने में सफल रही। हमारी साझेदारी से बेहद खुश हूं

इस मुकाबले में स्मृति मंधाना का तूफान आया। उन्होंने अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा। इस दौरान उन्हें यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर का भरपूर साथ मिला। इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पांच रन बनाए और दूसरे मुकाबले में खाता खोले बिना पवेलियन लौटी थीं। हालांकि, तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पारी के दौरान 10 चौके लगाए। सोफी डिवाइन का बयानटी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि शीर्ष खिलाड़ी अमेलिया केर के चोटिल होने के कारण टीम पर असर पड़ा। उन्होंने कहा- मुझे अपनी खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है। अपनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (अमेलिया केर) के चोटिल होने के बाद हमारे पास सिर्फ 12 खिलाड़ी थीं। मुश्किल परिस्थितियों में हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए हमें अपनी टीम पर बहुत गर्व है। हमने वाकई कड़ी टक्कर दी और अब घर लौटने और थोड़ा ब्रेक लेने का समय आ गया है।

Advertisement
Next Article