टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हर्ष त्यागी के 6 विकेट के दम पर फाइनल में श्रीलंका को 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की।

12:47 PM Oct 08, 2018 IST | Desk Team

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हर्ष त्यागी के 6 विकेट के दम पर फाइनल में श्रीलंका को 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की।

ढाका : भारत ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हर्ष त्यागी के छह विकेट के दम पर रविवार को फाइनल में श्रीलंका को 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी अपने नाम की। एक हफ्त्ते पहले सीनियर भारतीय टीम दुबई में हुए फाइनल में बांग्लादेश को हराकर महाद्वीपीय चैम्पियन बनी थी। प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 304 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 38.4 ओवर में 160 रन पर समेट कर छठी बार एशिया कप चैंपियन बनी।

Advertisement

मैन ऑफ द मैच हर्ष त्यागी ने 10 ओवर में 38 रन देकर छह विकेट लिए। सिद्धार्थ देसाई को दो और मोहित जांगड़ा को एक विकेट मिला। टास जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल (85) और अनुज रावत (57) ने शानदार शुरूआत दिलायी। दोनों ने 25.1 ओवर में 121 रन की साझेदारी की।मैन ऑफ द सीरीज यशस्वी ने 113 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया, उन्होंने दूसरे विकेट के लिए देवदत्त पद्दीक्कल (31) के साथ 59 रन जोड़ें।

एमएसके प्रसाद हैरान हैं Murali Vijay की संवादहीनता की बात पर

कप्तान सिमरन सिंह (नाबाद 65) और आयुष बदोनी (नाबाद 52 रन) अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। दोनों ने अंतिम नौ ओवरों में नाबाद 100 रन की साझेदारी की। सिमरन ने 37 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाए।

Advertisement
Next Article