भारत अंडर-19 टीम ने अफगानिस्तान को 211 रनों से हराया
भारत के 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम धारदार गेंदबाजी के सामने 17 . 5 ओवर में सिर्फ 44 रन पर ढेर हो गई।
04:15 PM Jan 12, 2020 IST | Desk Team
प्रिटोरिया : कार्तिक त्यागी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गत चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप से पूर्व अभ्यास मैच में रविवार को यहां अफगानिस्तान को 211 रन से रौंद दिया। भारत के 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम त्यागी (10 रन पर तीन विकेट), शुभांग हेगड़े (छह रन पर दो विकेट), सुशांत मिश्रा (11 रन पर दो विकेट) और आकाश सिंह (14 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17 . 5 ओवर में सिर्फ 44 रन पर ढेर हो गई।
Advertisement
अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद इशाक (11) ही दोहरे अंक में पहुंच गए। इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल (69) और तिलक वर्मा (55) की पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 255 रन बनाए। ये दोनों बल्लेबाज रिटयार्ड आउट हुए। भारत ने पहले ओवर में ही दिव्यांश सक्सेना (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें फजल हक (48 रन पर दो विकेट) ने बोल्ड किया।
जायसवाल और वर्मा ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। जायसवाल ने 97 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि वर्मा ने 84 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा। इन दोनों के वापस लौटने के बाद कप्तान प्रियम गर्ग (36) और हेगड़े (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
Advertisement