टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ENG vs IND 2nd ODI : कुलदीप ने दिया इंग्लैंड को तीसरा झटका, मॉर्गन लौटे पवेलियन

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीन एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के दूसरे मैच में आज भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

05:55 PM Jul 14, 2018 IST | Desk Team

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीन एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के दूसरे मैच में आज भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीन एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के दूसरे मैच में आज भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा कर 189 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स (0 रन) और जो रूट (54 रन) रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने 11वें ओवर में कुलदीप यादव को गेंद थमाई और कुलदीप ने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन लौटा दिया। कुलदीप की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में बेयरस्टो क्लीन बोल्ड हो गए। बेयरस्टो ने 31 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी आया।

इसके बाद कुलदीप यादव ने 15वें ओवर में पहली ही गेंद पर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। जेसन रॉय को कुलदीप यादव ने उमेश यादव के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट कराया। रॉय 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

कुलदीप यादव ने विपक्षी कप्‍तान ऑयन मॉर्गन को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। 53 रन बनाने के बाद मॉर्गन ने गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजना चाहा लेकिन गेंद को दूरी नहीं मिल पाई।

भारत श्रंखला में 1-0 की बढ़त ले चुका है और आज वह श्रंखला जीतना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रंखला में वापसी करने की होगी। भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी एक दिवसीय में अपने 10000 रन पूरे करने से 33 रन दूर हैं और इस मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव एक दिवसीय में 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं। दोनों टीमें इस मैच में अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतर रही हैं।

टीमें –
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, डेविड विले, लियाम प्लंकट, मार्क वुड, आदिल रशीद।

Advertisement
Next Article