रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा- 'भाई आज तो बिरयानी...'
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया साथ ही सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली। तीसरा टी20 मैच भारत और न्यूूजीलैंड के बीच में हैमिल्टन के सेडन पार्क
09:40 AM Jan 30, 2020 IST | Desk Team
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया साथ ही सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली। तीसरा टी20 मैच भारत और न्यूूजीलैंड के बीच में हैमिल्टन के सेडन पार्क में 29 जनवरी को खेला गया। इस मैच को भारत ने सुपर ओवर में धामकेदार अंदाज में जीत लिया।
Advertisement
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद मोहम्मद शमी के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बिरयानी खाने की डिमांड उनसे कर दी। रोहित शर्मा की यह पोस्ट फैन्स को बहुत पसंद आ रही है और वह अपनी इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
रोहित शर्मा ने सुपर ओवर के आखिरी दो गेंदों में लगातार छक्के जड़कर भारत को मैच जीताया। मैच के बाद मोहम्मद शमी की रोहित शर्मा ने खूब सराहना की और कहा कि शमी ने इस तरह से आखिरी ओवर में गेंदबाजी की उसी वजह से हम यह मैच जीत पाए। बता दें कि इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने अपनी पोस्ट में दो तस्वीरें डाली। एक तस्वीर में पूरी भारतीय टीम मैदान पर जशन मना रही है तो वहीं दूसरी तस्वीर उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ पोस्ट की।
रोहित शर्मा ने अपनी इस पोस्ट में तेज गेंदबाज और साथी क्रिकेटर मोहम्मद शमी के लिए एक खास संदेश लिखा। रोहित शर्मा ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, क्या गेम…… टीम की शादार सीरीज जीत….शमी भाई आज तो बिरयानी बनती है?
न्यूूजीलैंड टीम को आखिरी ओवर में 9 रनों की दरकार थी। न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी डाल रहे थे। उस ओवर में कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने छक्का जड़ा लेकिन उसके बाद शमी ने वापसी करते की और आखिरी गेंद पर टेलर को बोल्ड कर दिया।
उस समय कीवी टीम को 1 रन चाहिए था। इसके साथ ही मैच टाई हो गया और प्रमाण निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया। हालांकि शमी ने अपने आखिरी ओवर में कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट किया जो 95 रन बनाकर खेल रहे थे।
रोहित ने मैच जीतने के बाद कहा, मुझे लगता है कि शमी द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर अहम था और असल में उसी ने हमें जीत दिलाई, न की मेरे दो छक्कों ने। यह शमी का ओवर था जहां हमने नौ रनों को बचा लिया। ओस के रहते यह आसान नहीं था।
शमी की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, विकेट अच्छा खेल रही थी और दोनों सेट बल्लेबाज आखिरी ओवर में आउट हुए। एक बल्लेबाज 95 रनों पर खेल रहा था और उनका सबसे अनुभवी बल्लेबाज दूसरे छोर पर था। शमी ने वह ओवर किया, इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए जिसने हमें सुपर ओवर में पहुंचाया।
Advertisement