Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मंधाना-मिताली के दम पर भारत ने जीती सीरीज

स्मृति मंधाना के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली।

12:56 PM Jan 30, 2019 IST | Desk Team

स्मृति मंधाना के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली।

माउंट माउंगानुइ : गेंदबाजों के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 44.2 ओवर में 161 रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद ‘प्लेयर आफ द मैच ’ मंधाना (नाबाद 90) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 63) ने तीसरे विकेट के लिये 151 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था जब सलामी बल्लेबाज जेमिमा रौद्रिगेज (0) और दीप्ति शर्मा (आठ) अपना विकेट गंवा बैठे थे। स्मृति मंधाना ने जीत के बाद कहा कि मुझे लगता है कि प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार के हकदार हमारे गेंदबाज थे।

मैं इसे अपने गेंदबाजों के नाम करूंगी जिन्होंने अच्छी विकेट पर न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोका। मंधाना का पिछले 10 वनडे में यह आठवां अर्धशतक था। उसने पहले मैच में 105 रन बनाये थे। उसने आज की पारी में 82 गेंदों का सामना किया। दूसरी ओर मिताली ने 111 गेंद खेलकर 63 रन बनाये और मंधाना का पूरा साथ दिया। मिताली ने छक्का लगाकर भारत को 35.2 ओवर में दो विकेट पर 166 रन तक पहुंचाया। उसने कहा कि टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं।

चुनौतीपूर्ण हालात में बल्लेबाजी करना मुझे हमेशा अच्छा लगता है। यहां संयम के साथ खेलने की जरूरत थी। स्मृति फार्म में है और उसके साथ टिके रहने की ही जरूरत थी। आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के इस मैच में भारत ने 2-0 की बढत बना ली है। पहला वनडे भारत ने नौ विकेट से जीता था।

Advertisement
Advertisement
Next Article