Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

India women's football team ने रचा इतिहास, Thailand को हराकर FIFA रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

02:22 PM Aug 09, 2025 IST | Juhi Singh

India women's football team : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एशियन कप क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड को 2-1 से हराकर नया इतिहास रच दिया। इस जीत ने न केवल टीम को एएफसी महिला एशियाई कप 2026 में जगह दिलाई, बल्कि फीफा महिला रैंकिंग में भी भारत ने 7 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। अब भारतीय टीम 63वें स्थान पर पहुंच गई है और उसके 1408.29 प्वाइंट्स हैं। यह रैंकिंग पिछले दो सालों में टीम की सर्वोच्च उपलब्धि है। पिछली बार अगस्त 2023 में भारत 61वें स्थान पर था, लेकिन इसके बाद प्रदर्शन में गिरावट आई थी। अब एक बार फिर टीम ने अपने खेल से यह साबित कर दिया है कि वह एशिया की मजबूत टीमों में शामिल हो सकती है।

Advertisement

क्वालीफायर में भारत का अभियान बेहद दमदार

क्वालीफायर में भारत का अभियान बेहद दमदार रहा। टीम ने शुरुआत मंगोलिया के खिलाफ 13-0 की एकतरफा जीत से की। इसके बाद तिमोर-लेस्ते को 4-0 से मात दी और फिर इराक को 5-0 से हराकर अपनी ताकत का परिचय दिया। अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम का सामना अपने से ऊंची रैंक वाली थाईलैंड टीम से हुआ, लेकिन खिलाड़ियों ने बेखौफ खेल दिखाते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। इस मैच में मिडफील्डर संगीता बासफोर टीम की हीरो रहीं, जिन्होंने दोनों गोल दागे और भारत को क्वालीफिकेशन के जरिए पहली बार महाद्वीपीय टूर्नामेंट में जगह दिलाई। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि कोविड-19 महामारी के दौरान टीम को स्वदेश में आयोजित पिछले एशियाई कप से हटना पड़ा था। उस समय खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका नहीं था, लेकिन इस बार उन्होंने मैदान पर वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

फीफा महिला रैंकिंग में भी इस दौरान बड़ा बदलाव

फीफा महिला रैंकिंग में भी इस दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्पेन की टीम 2034.79 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है, जो पहले दूसरे नंबर पर थी। अमेरिका को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 2065.06 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं, स्वीडन की टीम 2025.26 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। भारतीय महिला टीम की यह जीत सिर्फ रैंकिंग में सुधार भर नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है कि भारत अब एशिया में महिला फुटबॉल का उभरता हुआ पावरहाउस बन रहा है। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास, आक्रामक खेल और टीम वर्क यह साबित करता है कि आने वाले समय में भारत न केवल एशियाई स्तर पर बल्कि विश्व स्तर पर भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकता है।

Also Read: Bengaluru FC की आर्थिक मुश्किलें बढ़ीं, सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी पर लगी रोक

Advertisement
Next Article